सरायकेला: जिले में पारिवारिक विवाद में अब पुलिस मध्यस्था करेगी. छोटे-मोटे पारिवारिक झगड़ों का थाना स्तर पर ही अब निपटारा किया जाएगा. इसे लेकर जिले के सभी थानों में पारिवारिक परामर्श केंद्र खोले जा रहे हैं, साथ ही महिलाओं की समस्याओं को दूर करने को लेकर भी महिला हेल्प डेस्क शुरू किया गया है. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य के सभी थानों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है.
पारिवारिक विवाद और महिलाओं की समस्याओं को दूर करने को लेकर थाना स्तर पर पारिवारिक परामर्श केंद्र और महिला हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है. जिले के आदित्यपुर थाना में बने इन केंद्र की विधिवत शुरुआत कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी राजीव रंजन ने किया. राज्य पुलिस की यह नई पहल है, जिसके तहत आए दिन बढ़ रहे पारिवारिक झगड़े जो थानों तक पहुंचता है उसे अब पुलिस सामाजिक स्तर पर दूर करने का प्रयास करेगी. वर्तमान में रिश्तों में आ रहे दरार को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना स्तर पर पारिवारिक परामर्श केंद्र खोलने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं महिलाओं से जुड़े समस्याओं का निपटारा भी हेल्प डेस्क करेगा.
केंद्र में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और वकील होंगे सदस्य
थाना स्तर पर खोले जा रहे पारिवारिक परामर्श केंद्र और महिला हेल्प डेस्क में थाना से संबंधित पदाधिकारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और वकील भी सदस्य होंगे, साथ ही समाज के गणमान्य व्यक्ति जैसे डॉक्टर, वकील, शिक्षक, प्रोफेसर और एनजीओ के सदस्य भी परामर्श केंद्र में आने वाले मामले का निपटारा में अपने विचार देंगे.
इसे भी पढे़ं: बगैर सूचना सरकारी कर्मचारियों को शादी-विवाह में शामिल होने पर रोक, वरीय अधिकारियों ने लिया फैसला
थाना परिसर में खोला गया अलग कार्यालय
थाना स्तर पर गठित परामर्श केंद्र और महिला हेल्प डेस्क थाना परिसर में एक अलग कार्यालय से संचालित हो रहा है, इसके सदस्य सप्ताह में एक दिन बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे. वहीं समस्याओं को लेकर थाना आने वाले फरियादी इन हेल्पडेस्क में सीधे अपना आवेदन रिसीव करा सकेंगे और वहां संबंधित पुलिस पदाधिकारी उन्हें रिसीविंग देने के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएंगे, ताकि मामले का निपटारे में पारदर्शिता के साथ फरियादी पुलिस अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे.
संक्रमण रोकने में आम आदमी से सहयोग से अपील
आदित्यपुर थाना में परामर्श केंद्र और महिला हेल्प डेस्क उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे कोल्हान प्रमंडल की डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने राज्य सरकार की ओर से विशेष मुहिम चलाई जा रही है, इसके तहत अब मास्क पहनकर नहीं निकलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल तक जाना पड़ेगा. डीआईजी ने आम लोगों से अपील की है कि वह एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें और खतरनाक संक्रमण रोकने में सरकार और पुलिस की मदद करें.