ETV Bharat / state

सरायकेलाः आयुष विभाग ने धूमधाम से मनाया धनतेरस, हर साल करते हैं विशेष पूजा

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:26 PM IST

धनतेरस पूजा

सरायकेला जिला में आयुष विभाग धूमधाम से धनतेरस मना रहा है, जहां आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता, डॉ विनय मांझी समेत कई चिकित्सक और कर्मी अपने कार्यालय में भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना कर मंगलकामना की.

सरायकेलाः धनतेरस के मौके पर सभी अपने घर में धन धान्य और खुशहाली को लेकर भगवान धनवंतरी की पूजा कर रहे हैं. इनके साथ ही जिले में हर साल की तरह आयुष विभाग भी धूमधाम से धनतेरस मना रहा है. हर साल आयुष विभाग एक खास पूजा करता है जिसमें विभाग के सभी पदाधिकारी समेत डॉक्टर शामिल होते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनतेरस आज, जानें पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

इस साल भी आयुष विभाग में धनतेरस की धूम है. आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता, डॉ विनय मांझी समेत कई चिकित्सक और कर्मी अपने कार्यालय में भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सभी के खुशहाली और निरोग रखने की कामना की. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि भगवान धनवंतरी ने ही आयुर्वेद को जन्म दिया, जिससे इलाज कर लोगों को स्वस्थ रखते हैं.

Intro:धनतेरस के मौके पर सभी अपने घर में धन धान्य व खुशहाली को लेकर भगवान धन्वतरी की पूजा कर रहे है तथा आभूषण, बरतन आदि कई सामानों की खरीदारी कर रहे है। वही यह दिन जिला आयुष विभाग के लिए काफी खास है।Body:आयुर्वेद के जनक व लोगों को निरोग व खुशहाली लाने वाले भगवान धन्वतरी की हर साल आयुष विभाग द्वारा खास पूजा अर्चना होती है। इस साल भी सरायकेला जिला आयुष विभाग में पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला आयुष पदाधिकारी डा विनय गुप्ता, डा विनय मांझी समेत कई चिकित्सक व कर्मी अपने कार्यालय में भगवान धन्वतरी की विधिवत पूजा अर्चना की तथा सभी के खुशहाली व निरोग रखने की कामना की।Conclusion:जिला आयुष पदाधिकारी डा विनय गुप्ता ने बताया कि भगवान धन्वतरी ने ही आयुर्वेद को जन्म दिया जिससे लोग स्वस्थ होते है। ऐसे में विभाग द्वारा हर साल धूमधाम से पूजा होती है।

बाइट - डा विनय गुप्ता (जिला आयुष पदाधिकारी, सरायकेला खरसांवा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.