ETV Bharat / state

मां ने कुएं में फेंक कर दी तीन बेटियों की हत्या, फिर खुद भी दे दी जान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 9:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सरायकेला के चांडिल में एक मां ने अपनी तीन बेटियों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार थी.

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले में एक मां ने अपनी तीन बेटियों की हत्या कर दी. वहीं उसके बाद मां ने भी अपनी जान दे दी. घटना चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए नहीं दिए 700 रुपये, गला दबाकर बेटे ने की वृद्ध मां की हत्या

जानकारी के मुताबिक, नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित कुरकुट वन गांव में 32 वर्षीय महिला शंतना हांसदा ने अपनी तीन मासूम बेटियों को कुएं में फेंक दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई. इसके बाद महिला ने भी अपनी जान दे दी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घटना 4 दिन पहले गुरुवार दोपहर की है, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार को हुई, जिसके बाद शनिवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पति से लड़ाई के बाद तनाव में थी महिला: जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी तनाव में रह रही थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तीनों बेटियों की कुएं में मौत के बाद शवों को निकाल कर परिवार और गांव वालों ने मिलकर तीनो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद महिला का पति सुबोध हांसदा घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसका परिवार खत्म हो चुका है. जिसके बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ सदमे में है. ग्रामीण इस घटना का कारण पति-पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को बता रहे हैं. इसके चलते ही महिला ने यह कदम उठाया है.

बेटियों की हत्या में महिला से ससुराल ने तोड़ लिया रिश्ता: बेटियों को कुएं में फेंक कर मार डालने के बाद गुरुवार की शाम समाज के लोगों (पंचों) की बैठक हुई. इसमें पंचायत ने शंतना हांसदा के हाथ से लोहे की चूड़ी (आदिवासी समाज में शादी के बाद सुहाग का प्रतीक) उतरवा ली और ससुराल के साथ सबंध खत्म कर उसे हमेशा के लिए अपने मायके पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार चले जाने को कहा. बैठक में महिला के मायके वाले भी मौजूद थे.

निर्णय के बाद मायके वाले शंतना को देर शाम अपने साथ बड़ा बाजार ले जा रहे थे, बड़ा बाजार के कुछ दूर पहले ही नीमडीह के बुरूडीह में महिला ने घर वालों से शौच करने की बात कही और जंगल में चली गई. काफी देर तक वह नहीं लौटी तो घर वालों ने सोचा कि वह मायके चली गई होगी. लेकिन, मायके नहीं पहुंचने के बाद इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी.

पुलिस ने शुक्रवार देर रात बुरूडीह के जंगल में एक पेड़ के सहारे महिला के शव को लटका देखा. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इस सबंध में बच्चियों की मौत मामले के विरुद्ध अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया, वहीं महिला की मौत मामले में यूडी केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला-थाना प्रभारी: इस मामले में नीमडीह थाना प्रभारी तंजिल खान ने बताया कि महिला मानसिक रूप से थोड़ी बीमार थी. अपनी तीन बेटियों की जान लेने के बाद उसने खुद आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस सबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.