ETV Bharat / state

मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 8:18 AM IST

पूरे झारखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला में तिरंगा फहरा कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन्होंने हमारे भारत देश को आजादी दिलाई उनका इतिहास हम सभी को जानने की जरूरत है, इसके साथ ही भीमराव अंबेडकर जी ने जिस तरह संविधान का निर्माण किया उससे पूरे विश्व में भारत की लोकतांत्रिक खूबसूरती दिखती है.

Etv Bharatchampai-soren-hoisted-tricolor-in-seraikela-advised-people-read-history-heroes
champai-soren-hoisted-tricolor-in-seraikela-advised-people-read-history-heroes

सरायकेला, गोड्डा, देवघर, खूंटी, जानताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, : सरायकेला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने तिरंगा फहराया. इसके बाद जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के शासन से हमें आजाद कराया. उस लड़ाई में झारखंड के भी कई वीरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी. भारत देश में विभिन्न भाषा और धर्म के लोग रहते हैं. जिससे देश को एकसूत्र में पिरो कर रखे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टाटा स्टील में चाणक्य चौधरी ने फहराया तिरंगा, कहा- युवाओं को विकसित करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी

राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जिस परिकल्पना से संविधान का निर्माण किया, वह पूरे विश्व में भारत के लोकतांत्रिक खूबसूरती को प्रदर्शित करता है. लोगों को उनका इतिहास जानना चाहिए जिन वीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दे दी. मंत्री ने झारखंड समृद्ध साली राज्य के इतिहास और भौगोलिक दशा से भी लोगों को अवगत कराया.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड आज भी सोने की चिड़िया है. खनिज और संपदाओं से परिपूर्ण ये भारत को प्रगतिशील बना रहा है. यहां से निकलने वाला कोयला देश के कई कारखानों को चलाने में सही साबित हो रहा है. यहां का यूरेनियम पूरे विश्व में हमें आर्थिक संपन्नता प्रदान करता है. सारंडा वन क्षेत्र पूरे एशिया महादेश में जाना जाता है. युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. महत्वपूर्ण योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाया जा रहा है. आगे भी सरकार लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में काम करेगी. राज्य को गठन हुए 23 साल हो गए लेकिन 3 वर्षों में ही झारखंड की एक अलग पहचान बन पाई है.

नशा मुक्ति अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: राज्य और जिला से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति वाहन को रवाना किया. इससे पहले उन्होंने नशा मुक्ति कैलेंडर का विमोचन किया. जिसके माध्यम से लोगों को नशा पान से होने वाली बिमारीयों से जागरूक किया. समारोह के शुरूआत में पूर्व जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मंत्री चंपई सोरेन का कार्यक्रम स्थल पर अभिनंदन किया. कार्यक्रम के अंत में शिरकत करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया.

गोड्डा में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: गोड्डा के गांधी मैदान में 77वे स्वतंत्रता के वर्षगांठ पर उपायुक्त जीशान कमर के द्वारा तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर जिला पुलिस व विभिन्न स्कूलों के छात्र छत्राओ द्वारा परेड हिस्सा लिया. वहीं उपायुक्त ने अपने संबोधन मे जिले में चल रहे विकास योजनाओं का उल्लेख किया. इसके साथ ही जिलावासियों से उसका लाभ उठाने की अपील की.

देवघर में पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने फहराया तिरंगा: देवघर के केएन स्टेडियम मे झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने तिरंगा फहराया और जिले वासियों को संबोधित किया. कार्यक्रम में देवघर डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी और कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में मंत्री ने पूरे परेड का निरीक्षण किया और अपने संबोधन में राज्य और जिले में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार राज्य और देवघर आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने कहा कि सभी पर्यटक स्थल धार्मिक स्थल और मजार को और विकसित किया जा रहा है जरूरत है. अपने संबोधन में उन्होंने त्रिकुट पहाड़ में हुए हादसे के बाद से बंद पड़े रोपवे को जल्द चालू करने की भी बात कही. उन्होंने देवघर के तपोवन त्रिकुट पहाड़, नौलखा सहित अन्य पर्यटक स्थलों का विकसित करने की बात कही.

खूंटी में कचहरी मैदान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: यहां समारोह के मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा रहे. जिले में सुबह सवा 9 बजे उपायुक्त लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया. इस वर्ष परेड में कुल 11 टीमें शामिल रहीं. सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला बल महिला व पुरुष, एसआईअरबी -2 महिला पुरुष, एनसीसी बिरसा कॉलेज, लोयोला, उर्सुलाइन, डीएवी, सेवेन डेज, महात्मा एनडी ग्रोवर स्कूल समेत अन्य प्लाटून शामिल थे.

जामताड़ा में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया: यहां मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. उपायुक्त शशि भूषण मेहरा नें जिले वासियों के ओर से राष्ट्रीय तिरंगा फहराया, परेड की सलामी ली और शहीदों के बेदी पर पुष्प अर्पीटकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

गिरिडीह के बगोदर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. बगोदर के सरिया अनुमंडल क्षेत्र में आजादी का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. इसे लेकर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं क्लबों में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके शैक्षणिक संस्थानों में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इन आयोजनों में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इसके अलावा बाजार में प्रभात फेरी भी निकाली गई.

धनबाद के निरसा में 200 फीट के राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाली गई प्रभात फेरी: प्रभात फेरी में राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया सभी ने तिरंगे को अपने हाथों में लिए भारत माता की जय बंदे मातरम का जयकारा लगाते हुऐ तिरंगा यात्रा निकाली. जो कालीमंडा, मैथनमोड़, कुमारधुबी होते हुए चिरकुंडा शहीद चौक पहुंची, जहां राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की समाप्ति की.

Last Updated :Aug 16, 2023, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.