ETV Bharat / state

सरायकेला में राष्ट्रपति से सम्मानित चामी मुर्मू पंचायत चुनाव में हारी, विधायक दशरथ गगराई की पत्नी भी नहीं जीत सकी

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:36 PM IST

सरायकेला में राष्ट्रपति से सम्मानित प्रत्याशी चामी मुर्मू पंचायत चुनाव हार गई है. इसके साथ ही विधायक दशरथ गगराई की पत्नी भी चुनाव नहीं जीत सकी है.

Chami Murmu lost in Panchayat elections in Seraikela
सरायकेला में राष्ट्रपति से सम्मानित चामी मुर्मू पंचायत चुनाव में हारी

सरायकेला: पंचायत चुनाव में चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में जंग हार चुके हैं. इन चर्चित नामों में दो प्रमुख नाम हैं. इसमें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुई चामी मुर्मू और खरसावां के हॉट सीट माने जाने वाले विधायक दशरथ गगराई की पत्नी बसंती गगराई हैं और दोनों चुनाव हार गई है.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2022: जमशेदपुर में मतगणना जारी, पहले दिन शिक्षाविद महिला प्रत्याशी बनी जिला परिषद सदस्य




पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन देर रात आए नतीजों में राजनगर प्रखंड के भाग संख्या 15 से जिला परिषद प्रत्याशी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कृत चामी मुर्मू चुनाव हार गई है. इनकी सीधी टक्कर मालती देवगम से थी, जिन्होंने चामी मुर्मू को 6 हजार मतों से पराजित की है. चामी मुर्मू ने कहा कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने धनबल का प्रयोग किया गया. इससे चुनाव हार गई है. बता दें कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली चामी मुर्मू जिले में 2800 महिला समिति का संचालन करती हैं.


जिला परिषद प्रत्याशी और विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बसंती गागराई को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. जिला परिषद प्रत्याशी बसंती गगराई की प्रतिद्वंदी सावित्री बानारा ने कड़ी टक्कर दी और जीत हासिल की है. सावित्री ने बसंती गगराई को 3214 मतों से हरा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.