ETV Bharat / state

Central Minister in NIT Jamshedpur: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एनआईटी जमशेदपुर में छात्रावास की रखी आधारशिला, 125 करोड़ की होगी लगात

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:58 PM IST

एनआईटी जमशेदपुर में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 1300 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास का शिलान्यास किया. इस छात्रावास की लागत 125 करोड़ होगी.

Central Minister in NIT Jamshedpur
एनआईटी जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद गीता कोड़ा

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित 1300 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास निर्माण को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. योजना के शिलान्यास महाशिवरात्रि के दिन किया गया. मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री के साथ पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: NIT जमशेदपुर में अक्टूबर तक 100% प्लेसमेंट संभव, 5 स्टूडेंट्स को आस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया 80 लाख पैकेज का ऑफर

शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कई दिनों से उनकी इच्छा थी कि वह एनआईटी भ्रमण पर आए, यह अवसर महाशिवरात्रि के पावन मौके पर मिला है. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, और जय अनुसंधान की जो बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है, वह पूरा होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बदौलत राज्य में विकास हो सकता है. इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार कार्य कर रहे हैं.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 1300 बेड वाला छात्रावास बन जाएगा तो यहां के छात्रों को पठन-पाठन में सुविधा होगी. जिससे वे अनुसंधान के क्षेत्र में भी और अच्छा कर सकेंगे. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एनआईटी जमशेदपुर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 तकनीकी संस्थानों में आज 90वें स्थान पर है, जो गर्व की बात है. इसलिए संस्थान को बेहतर कर आगे अपने रैंकिंग को बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि एनआईटी जमशेदपुर में शिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता बरकरार है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि 2047 में देश कैसा होगा, इसे लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभी से कोशिश की जा रही है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस साल बजट में प्रधानमंत्री ने 44 हजार करोड़ तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा के लिए आवंटित किए हैं, जो गत वर्ष की अपेक्षा 8% अधिक है. इसके साथ नए तकनीकी और डेटा पद्धति का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम संचालित: कार्यक्रम में निदेशक करुणेश शुक्ला ने बताया कि अमेठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल के तौर पर भी छात्रों को विषयों की नॉलेज दी जा रही है. कुल 125 करोड़ की लागत से बनने वाले 1300 बेड वाले छात्रावास में 1000 बेड छात्रों के लिए बनेंगे, जबकि 300 बेड छात्राओं के लिए बनाए जाएंगे. एनआईटी के निदेशक डॉ करुणेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लंबे समय से इस योजना की जरूरत महसूस की जा रही थी. जिसे लेकर संस्थान निरंतर प्रयासरत था. अंत में हेफा (हायर एजुकेशन फंडिंग) में प्रस्ताव लाने के बाद इसे पारित किया गया है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को छात्रावास में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

शीलापट्ट पर गीता कोड़ा का नाम नहीं, कांग्रेसियों का बवाल: शिलान्यास कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा का नाम शिलापट्ट पर नहीं होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता काफी नाराज हुए. इसी दौरान जैसे ही मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाषण समाप्त हुआ. वैसे ही कांग्रेसियों ने एनआईटी प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान वहां मौजूद भाजपा के समर्थक और कांग्रेसियों में नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद सरायकेला पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार और प्रशासनिक महकमे के लोगों ने कांग्रेस व भाजपा समर्थकों को उलझने से बचाया और कार्यक्रम स्थल से उन्हें बाहर निकाला. इसी दौरान सांसद गीता कोड़ा बगैर छात्राओं के हॉस्टल का शिलान्यास किए बिना कार्यक्रम से निकल गई. सांसद गीता कोड़ा ने शिलापट्ट में नाम नहीं होने को अपना अपमान बताते हुए कहा कि एनआईटी प्रबंधन द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की कोई गलती नहीं है. यह सब एनआईटी प्रबंधन द्वारा किया गया है, जिसको लेकर आगे हो आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.