ETV Bharat / state

सरायकेला: ब्राउन शुगर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, भारी मात्रा में माल बरामद

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:32 PM IST

सरायकेला जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुस्लिम बस्ती एच रोड में छापेमारी कर 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ ड्रग पेडलर बिस्मिल्लाह को गिरफ्तार किया गया.

ब्राउन शुगर तस्कर
ब्राउन शुगर तस्कर

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में एक बार फिर ब्राउन शुगर का काला कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण पुलिस को बीते देर रात देखने को मिला. पुलिस ने मुस्लिम बस्ती एच रोड में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ड्रग पेडलर बिस्मिल्लाह को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर समेत एक लाख 36 हजार 715 रुपए नगद भी बरामद किए हैं.

राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध कारोबार और मादक पदार्थ बिक्री रोकने के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान का असर देखने को मिल रहा है.

जहां जिला पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर प्रहार कर रही है. शुक्रवार देर रात को आदित्यपुर पुलिस ने इसी अभियान के तहत मुस्लिम बस्ती स्थिति एच रोड में छापेमारी करते हुए 50 वर्षीय बिस्मिल्लाह को धर दबोचा, उसके पास से पुलिस ने दो छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में पांच 5 -5 ग्राम के रोलिंग कागज में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर समेत 11.5 ग्राम की 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः खूंटीः अज्ञात महिला का शव बरामद, डायन बिसाही के आरोप में हत्या की आशंका

इसके अलावा पुलिस ने यहां से एक लाख 36 हजार 715 रुपए नगद, पैकिंग में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन एक मोटरसाइकिल समेत नशे से जुड़ी अन्य वस्तुओं को भी बरामद किया है.

पैकिंग से लेकर सप्लाई का हो रहा था काम

ब्राउन शुगर पेडलर बिस्मिल्लाह की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि आरोपी घर से ब्राउन शुगर का कारोबार चलाया जा रहा था. यहां ब्राउन शुगर की बाकायदा पैकिंग से लेकर सप्लाई किए जाने का काम चल रहा था जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.

कई राज्यों में कारोबार फैला

आदित्यपुर स्थित मुस्लिम बस्ती से पूरे कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य बंगाल और ओडिसा से जुड़े ब्राउन शुगर कारोबार का संचालन करने वाला इस गोरखधंधे का किंग कादिम खान और उसकी पत्नी डॉली प्रवीण फिलहाल जेल में बंद है, बावजूद इसके ब्राउन शुगर का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.