ETV Bharat / state

सरायकेला में भाजपा का हाहाकार प्रदर्शन, बिजली-पानी और भ्रष्टाचार को लेकर सड़र पर उतरे नेता

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 2:35 PM IST

सरायकेला में बिजली-पानी और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतर कर हाहाकार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. उनपर चुनावी वादे भूलने और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप भी लगाया.

BJP Hahakar Rally
BJP Hahakar Rally

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर में बिजली-पानी और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने अंबेडकर चौक आदित्यपुर 2 से आकाशवाणी चौक तक पदयात्रा की. आकाशवाणी चौक पर अपने संबोधन में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार है. सरकार ने राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है. सारे विभागों में भ्रष्टाचार फैला है. मुख्यमंत्री अपनी साली और पत्नी को जमीन का आवंटन कर रहे हैं. इसी बात को लेकर आज झारखंड के 54 स्थानों पर हाहाकार रैली निकाली गई है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चुनावी वादे की याद दिलाई, कहा-समाधान के लिए कदम उठाएं

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में किये गए वादे भूल चुके हैं. वे न तो 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिला पाए हैं और न ही किसानों का ऋण माफ करवा पाए हैं. सरकार के गठबंधन दल के लोग ही सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हेमंत सोरेन भूतपूर्व मुख्यमंत्री होने वाले हैं. हाहाकार रैली को धनबाद के सांसद राज सिन्हा, जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय महतो, मेयर विनोद श्रीवास्तव, समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष कार्यकर्ता शामिल थे.

देखें वीडियो



निगम में भाजपा की सरकार फिर भी पानी के लिए भाजपा की हाहाकार: आदित्यपुर नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा का ही कब्जा है. बावजूद इसके निगम क्षेत्र में आयोजित हुए इस हाहाकार रैली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि, निगम में खुद भाजपा की सरकार है, बावजूद इसके पानी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का सड़क पर उतरना भाजपा के लिए उपहास का विषय है.

Last Updated :Apr 28, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.