ETV Bharat / state

Road Accident In Seraikela: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार टीएमसी नेता के पुत्र की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:01 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/14-July-2023/jh-ser-01-death-jh10027_14072023155535_1407f_1689330335_292.jpg
TMC Leader Son Died In Road Accident In Seraikela

सरायकेला के आदित्यपुर में वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है. वहीं मोटरसाइकिल पर बैठा युवक को दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई है.

सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ मोड़ पर सड़क दुर्घटना में तृणमूल कांग्रेस नेता उत्तम पात्रो के 27 वर्षीय पुत्र अरिजीत पात्रो उर्फ बापी की मौत हो गई है. साथ ही अरिजीत के दोस्त राजीव प्रधान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Accident in Seraikela: बाइक से टक्कर के बाद हाईवा में टकराई कार, लगी आग, पूरी कार जल कर खाक

केंदु गाछ मोड़ के समीप हुई दुर्घटनाः प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10.30 बजे अरिजीत अपने दोस्त राजीव के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर से घूमने के लिए निकला था. घर के पास महज कुछ ही दूरी पर केंदु गाछ मोड़ के समीप पहुंचते ही दूसरे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया. जहां टीएमएच में चिकित्सकों ने जांच कर अरिजीत पात्रो को मृत घोषित कर दिया.

माता-पिता का इकलौता संतान था अरिजीतः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन टीएमएच पहुंचे. अरिजीत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजन अस्पताल में ही रोने लगे. बताते चलें कि अरिजीत अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और शादीशुदा था. उसकी एक छोटी बेटी भी है. गौरतलब है कि टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

मुख्य सड़क नो पार्किंग जोन के रूप में है चिन्हितः टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पूर्व से ही नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है, बावजूद इसके बड़े वाहन चालक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग कर देते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.