ETV Bharat / state

बकाया वेतन मांगने पर वेल्डर की पिटाई, एजेंसी संचालक समेत सात के खिलाफ एफआईआर

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 11:12 PM IST

सरायकेला में बकाया वेतन मांगने पर एक वेल्डर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया (Attack On Welder In Seraikela ). इसमें वर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

attack-on-welder-for-demanding-salary-in-seraikela
बकाया वेतन मांगने पर वेल्डर की पिटाई

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह में गैस पापपलाइन बिछा रही सरकारी कंपनी गेल से जुड़ी एजेंसी भवीश इंटरप्राइजेज में काम करने वाले नवीन गिरी नामक वेल्डर से मारपीट का मामला सामने आया है (Attack On Welder In Seraikela ). वेल्डर का आरोप है कि बकाया वेतन मांगने पर एजेंसी के संचालक समेत छह लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया.

ये भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दी विस्तृत रिपोर्ट, अब सरकार को लेना होगा संज्ञान


मामले की शिकायत करने आदित्यपुर थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह आजमगढ़ के तरबरपुर का रहने वाला है. वर्तमान में हथियाडीह में किराये के मकान में रहता है. वह गेल कंपनी द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन के काम में वेल्डर का काम कर रहा है. यह काम एजेंसी भवीश इंटरप्राइजेज करा रही है. बीते सितंबर और अक्टूबर माह का उसका वेतन एजेंसी ने नहीं दिया है. इसको लेकर कंपनी के संचालक बिपीन भवीश से बात की तो उन्होंने वेतन देने से इंकार कर दिया जबकि उसकी की बेटी की शादी होनेवाली है, जिसके लिए उसे रूपयों की जरूरत है.

इसको लेकर उसने जब दोबारा कंपनी के संचालक से बात की तो वह नाराज हो गए और रविवार की दोपहर 1 बजे अपने साथ मुकेश कुमार, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यकांत राजपूत, संतोष कुमार, मो. आसु, सोमनाथ मोहंती के साथ आ धमके और लोहे की राड, लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया. इसमें शिकायतकर्ता का सिर फट गया, उसे बेहोशी हालत में गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. होश आने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी. इधर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर सात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.