ETV Bharat / state

AJSU Meeting in Seraikela: आजसू केंद्रीय कमिटी की बैठक, रामगढ़ उपचुनाव बहाना है राज्य के मुखिया को गद्दी से हटाना है- सुदेश महतो

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:17 AM IST

सरायकेला में आजसू पार्टी की बैठक हुई है. पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत आला नेता शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया. सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव एक बहाना है राज्य के मुखिया को गद्दी से हटाना है.

AJSU Central Committee meeting in Seraikela Sudesh Mahto called for preparation for elections
सरायकेला में आजसू केंद्रीय कमेटी की बैठक सुदेश महतो ने चुनाव की तैयारी को लेकर किया आह्वान

देखें वीडियो

सरायकेला: रामगढ़ उपचुनाव जिसे सरकार के प्रदेश के मुखिया ने अपने घर का चुनाव कहा था वहां गठबंधन की पार्टी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया को उनके घर में ही मात दी है. ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरायकेला में आजसू केंद्रीय कमेटी की बैठक में कहीं.

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: आजसू पार्टी का आदिवासी महासम्मेलन, सुदेश महतो ने किया जनजातीय समाज से एकजुट होने का आह्वान

सोमवार को सरायकेला जिला के ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत एक निजी रिसोर्ट में आजसू केंद्रीय कमिटी की बैठक हुई. जिसमें शामिल होते हुए सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. सुदेश महतो ने कहा कि प्रदेश की ये सरकार लूट और झूठ की बुनियाद पर चल रही है, जिसे आगामी चुनाव में पार्टी उखाड़ फेंकेगी. भाजपा के साथ गठबंधन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पार्टी पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में भी चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी महाधिवेशन से पूर्व राज्य भर में पार्टी सभी ईकाइयों को मजबूत करेगी. इसके तहत 1 लाख पदेन पार्टी पदाधिकारी बनाये जाएंगे.

इस अवसर पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर पार्टी प्रमुख सुदेश महतो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सरकार के संरक्षण में प्रदेश की खनिज संपदाओं को लूटा जा रहा है, बिना रिश्वत दिये किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाना आज के माहौल में संभव नहीं रह गया है. आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आरक्षण के नाम पर लोगों को ठगने में जुटी है और राज्य के बेरोजगार युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

सुदेश महतो ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी के द्वारा पहली बार रिसर्च टीम का गठन किया गया है, जो पार्टी के साथ पूरे राज्य की समस्याओं को आकलन करते हुए समय समय पर अपनी रिपोर्ट सौपेंगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. आजसू केंद्रीय कमिटी की बैठक में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अलावा पार्टी के आला नेता और पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.