ETV Bharat / state

सरायकेला: बेरिंग गोदाम में डकैतीकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, कुख्यात डेंगू गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:59 AM IST

एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बेरिंग गोदाम में डकैती की घटना का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने डकैतीकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

4-robbery-accused-arrested-in-seraikela
एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बेरिंग गोदाम

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के निजी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बेरिंग गोदाम में डकैती की घटना का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने डकैतीकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

घटनाक्रम के अनुसार, पिछले 19 नवंबर की देर रात चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के एसकेएफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के वेयरहाउस में एक दर्जन अपराधियों द्वारा कंपनी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर हथियार के बल पर कंपनी में डकैती घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

इस दौरान अपराधियों ने गोदाम में रखे बेरिंग से भरे कार्टून की लूट की थी, जबकि इस गोदाम में पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पास के एक अन्य गोदाम में लूट का भी प्रयास किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल मास्टरमाइंड सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू समेत उसके तीन अन्य सहयोगी छोटू कुमार, सूरज महतो, ढाल चंद महतो को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस डकैती कांड में कुल 12 अभियुक्त शामिल थे, जिनमें से अन्य अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद से मिले बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी, बंद पड़े खदानों को शुरू कराने की मांग

कंपनी के गोदाम में डकैती और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा एक टाटा मैजिक गाड़ी में लूटे गए सभी सामानों की धुलाई की गई थी, जिसमें वाहन के मालिक सूरज महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया है. इधर, चोरी के माल को अपने घर में छुपाने के आरोप में अपराधी ढालचंद महतों भी पुलिस के गिरफ्त में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.