ETV Bharat / state

हाथी ने मयूरकोला में ली दो लोगों की जान, डरे ग्रामीण दे रहे पहरा

author img

By

Published : May 6, 2021, 2:55 PM IST

पाकुड़ जिले के घने जंगलों से भटककर एक हाथी साहिबगंज जिला के कोटालपोखर, बरहड़वा और पतना प्रखंड में प्रवेश कर चुका है. इसने मयूरकोला में दो लोगों की जान ले ली है. इससे लोग डरे हुए हैं.

Wild elephant killed 3 people
जंगली हाथी

साहिबगंज: पाकुड़ जिले के घने जंगलों से झुंड से बिछड़ कर एक जंगली हाथी साहिबगंज जिले के पाकुड़ से सटे कोटालपोखर, बरहड़वा और पतना प्रखंड के घने जंगलों में प्रवेश कर चुका है. मयूरकोला में हाथी ने दो लोगों की जान ले ली. इस वजह से सहमे लोग रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हाथी पीड़ित परिजनों को मिला मुआवजा, वन विभाग ने दिए चार लाख रुपये

दरअसल, साहिबगंज जिले के कोटालापोखर थाना क्षेत्र के मयुरकोला में हाथी ने 2 लोगों की जान ले ली है, जिसमें एक व्यक्ति झारखंड सीमा के सटे प. बंगाल का है और दूसरा कोटालपोखर थाना के बेलपहाड़ी का है. वहीं, दो दिन पहले भी हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी जो गुमानी के जुहिबाना का रहने वाला था. हालांकि, ग्रामीणों और कोटालपोखर थाना प्रभारी की मदद से हाथी को गांव से दूर कर दिया गया है, लेकिन लोगों में डर बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.