ETV Bharat / state

साहिबगंजः शहरी पेयजल आपूर्ति योजना का काम फिर से शुरू, 6 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:17 PM IST

कोरोना के कारण साहिबगंज में शहरी पेयजल आपूर्ति योजना का काम ठप हो गया था, लेकिन एक बार फिर राज्य सरकार की पहल से इस काम को फिर से शुरू कराया गया है. साईड इंचार्ज ने कहा कि 6 महीने की अवधि के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

urban drinking water supply scheme
शहरी पेयजल आपूर्ति योजना

साहिबगंजः शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत दिसंबर तक लोगों को डोर-टू-डोर शुद्ध पेयजल मिलना था, लेकिन कोरोना की वजह से काम ठप हो गया. यही वजह है योजना का निर्माण करने वाली कंपनी ससमय काम पूरा नहीं कर पाई. लेकिन एक बार फिर राज्य सरकार ने इसे पूरा करने का जिम्मा लिया है और काम को शुरू करवा दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गुटखा और तंबाकू की बिक्री रोकने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को तीसरी बार पत्र जारी

शहर पेयजलापूर्ति योजना का काम शुरू
2012 में शहर पेयजलापूर्ति योजना की शुरुआत हुई. लेकिन कोरोना की वजह से कंपनी ने इसे अधूरा छोड़ दिया और काम ठप हो गया, लेकिन एक बार फिर बनारस की कंपनी को 22 करोड़ की लागत से इस अधूरे काम को पूरा करने का लक्ष्य मिला है. साइड इंचार्ज ने कहा कि काम प्रगति पर है कई जगह काम चल रहा है. कोरोना काल में मेटेरियल नहीं मिल रहा था और मजदूर भी नहीं आ रहे थे, इसलिए दिसंबर तक कार्य पूरा नहीं हो पाया. 6 महीने की अवधि के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.