ETV Bharat / state

साहिबगंज: गंगा के तेज कटाव से शमशान में जल रहे दो शव बहे, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:13 PM IST

राजमहल में मधुसूदन कॉलोनी के पास मुक्तिधाम शमशान घाट में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने और तेज कटाव होने से दो अधजले शव गंगा में बह गए. घटना के समय दोनों शव का शमशान में अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इस घटना को लेकर अंतिम संस्कार में आए दो शव के परिजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा भी किया.

Two bodies washed away due to heavy erosion of Ganga in sahibganj
गंगा का तेज कटाव

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल में मधुसूदन कॉलोनी के पास मुक्तिधाम शमशान घाट में एक हादसा हो गया. बता दें कि इस घाट पर दो शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था कि अचानक गंगा नदी पर कटाव होने लगा. परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों अधजले शव गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. इस कटाव में शमशान घाट में लगे पांच सोलर लाइट के खंभे भी बह गए. शमशान घाट का उत्तर दिशा का पूरा दीवार भी ढह गया. जिसके बाद शव को जलाने आये परिजनों ने हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

इस घटना के बाद राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने परिजनों को समझा-बूझकर शांत किया और लोगों को घाट से बाहर कर घाट की बेरिकेडिंग करवाई. राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत दो सिपाही को प्रतिनियुक्त कर चुके हैं ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे.

ये भी देखें- नेशनल फ्रेंडशिप डे : दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित एक खास दिन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में हजारीबाग से ऑनलाइन साहिबगंज का तीन सौन्दर्यीकरण घाट का शिलान्यास किया था. तीनों घाट में आरएफडी यानी राजमहल शमशान घाट, फेरी सेवा घाट और सिंघी दालान घाट को मिलाकर 9.35 करोड़ का प्रोजेक्ट था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.