ETV Bharat / state

फरक्का के AXIS बैंक में 2 करोड़ रुपये लूटकांड मे साहिबगंज के तीन युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:45 PM IST

पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना इलाके में बुधवार को एक्सिस बैंक से दो करोड़ की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने साहिबगंज के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद उनके गांव वाले हैरान हैं क्योंकि उन्होंने कभी किसी भी तरह का अपराध नहीं किया है.

Farakka Axis Bank robbery
Farakka Axis Bank robbery

साहिबगंज: पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र में एनटीपीसी मोड़ के पास बुधवार को एक्सिस बैंक से दो करोड़ रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ये भाग रहे थे, लेकिन बंगाल पुलिस ने पीछा कर इन्‍हें धर दबोचा. आरोपियों के पास से लूटी गई राशि और बाइक भी बरामद की गई है.

आरोपियों में राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर नौ नंबर कालोनी निवासी विश्वजीत राय, अरुण सरकार और प्रभाकर सिकदार शामिल हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर राधानगर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल बुधवार की रात फरक्का गए और वहां इन तीनों की पहचान की. हालांकि, लौटने के बाद उन्होंने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि फरक्का थाना पुलिस साहिबगंज के विभिन्न थानों में इन तीनों के खिलाफ दर्ज मामलों को खंगाल रही है. हालांकि, राधानगर थाना में इन तीनों के खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं है. वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो बैंक लूट की घटना को अंजाम देनेवाला पूरा गिरोह साहिबगंज का ही है.

आठ से नौ लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम: जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे चार बाइक पर सवार आठ से नौ लोग हथियार से लैस होकर बैंक में प्रवेश कर गए. बैंक में उपस्थित कर्मियों और ग्राहकों को धमकाते हुए दो करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए. सभी अपराधी अलग-अलग दिशाओं में भागे. इनमें से तीन अपराधी झारखंड के बरहड़वा की ओर भागे. पुलिस ने पीछा कर उनको घोरायपाड़ा पुल के पास पकड़ लिया.

कहा जा रहा है कि घटनास्थल पर पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई. श्रीधर नौ नंबर कालोनी के तीनों युवकों के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के लोग हैरान हैं, क्योंकि तीनों का परिवार खेतीबाड़ी से जुड़ा हुआ है. गांव का कोई भी आदमी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फरक्का थाने की पुलिस इस मामले में छानबीन को लेकर राधानगर आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.