ETV Bharat / state

मुहर्रम के अखाड़े में एसपी का लाठी से प्रदर्शन, कलाबाजी देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 8:30 AM IST

साहिबगंज में मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. ताजिया का जुलूस और अखाड़ों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा चौकस रही. इस जुलूस में जिला एसपी का लाठी से प्रदर्शन भी देखने को मिला. उन्होंने अखाड़े में लाठी भांजकर लोगों का उत्साह बढ़ाया.

SP Naushad Alam performed with sticks in Muharram Julus in Sahibganj
डिजाइन इमे

देखें वीडियो

साहिबगंज: जिला में मुहर्रम को लेकर रविवार को जुलूस निकाला गया, जिसमें विभिन्न अखाड़ों के द्वारा बच्चों और बड़ों के द्वारा लाठी-डंडे की कलाबाजी दिखाई गयी. मुहर्रम के जुलूस में एसपी नौशाद आलम ने भी लाठी भांजकर वहां मौजूद लोगों और मुहर्रम कमेटी का उत्साह बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें- शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम, निकाले गए ताजिया जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम सुरक्षा का जायजा लेने बरहड़वा पहुंचे. इस दौरान मुहर्रम कमेटियों को अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए, पुलिस प्रशासन आपके साथ है. इस दौरान कमेटी के लोगों ने गमछा देकर उन्हें सम्मानित किया. एसपी अखाड़ा में बच्चों को लाठी का प्रदर्शन करते हुए देख अपने आप को रोक नहीं पाए और एक लाठी लेकर अखाड़े में कूद पड़े. एसपी के लाठी से प्रदर्शन को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े, उनकी कलाबाजी देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए. वहीं सभी लोगों ने ताली बजाकर एसपी का उत्साह भी बढ़ाया.

साहिबगंज में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखी. रविवार सुबह से ही जिले के कई प्रखंडों में लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला. वहीं साहिबगंज के संवेदनशील इलाकों में एलएसी रोड और कुलीपाड़ा में ताजिया जुलूस रात को निकाला गया. कुलीपाड़ा अंजुमन नगर, दहला से ताजिया निकल कर एलसीडी पहुंचा. सभी जुलूस का मिलान हुआ और वहां से शहर का भ्रमण कराया गया.

इस मौके पर मुहर्रम कमेटी की ओर से अखाड़ा का भी आयोजन किया गया. लोग अपने लाल लश्कर के साथ अखाड़ा में लाठी भांजते हुए नजर आए. इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल हुईं. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के साथ-साथ और अर्द्धसैनिक बल, जैप 9 के जवान सहित बाहर से भी फोर्स मंगाकर तैनात किये गये. एलसी रोड सहित अन्य संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की गयी. साथ ही साथ वीडियोग्राफी भी जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया. कंट्रोल रूम में पदाधिकारियों की अस्थायी नियुक्ति शनिवार रविवार को कर दी गई थी. कहीं से भी कोई अनहोनी घटना मिलने पर पुलिस प्रशासन निपटने के लिए तैयार नजर आया.

मुहर्रम जुलूस में सुरक्षा की तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव, नए पुलिस कप्तान नौशाद आलम, सदर एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा लेते हुए नजर आए. एसपी ने कहा कि साहिबगंज जिला में पिछले दिनों सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था. इस बार लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं. यहां का माहौल ना बिगड़े इसकी तैयारी पूरी कर ली गई, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना मिलने पर इस बार पुलिस प्रशासन सख्ती से असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है.

Last Updated :Jul 31, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.