ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा की आगोश में समा गया सरकारी स्कूल का भवन, दहशत में लोग

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:37 PM IST

साहिबगंज में गंगा नदी में लगातार कटाव के कारण उधवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन का आधा हिस्सा नदी में समा गया है. स्कूल भवन गिरने के बाद स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा किया है.

school building in river
नदी में समाया स्कूल भवन

साहिबगंज: गंगा नदी में लगातार हो रहे कटाव के कारण उधवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय के भवन का आधा हिस्सा गंगा नदी में समा गया है. स्कूल भवन के नदी में गिरने के कारण ग्रामीणों में दहशत है. नदी में कटाव को देखते हुए इसके किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में खतरनाक होती जा रही हैं गंगा, डरे-सहमे लोग

कटाव की प्रशासन को दी गई थी सूचना

उत्क्रमित मध्य विधालय के भवन का आधा हिस्सा गंगा नदी में समा जाने के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बीपीओ अटल बिहारी भगत के मुताबिक इस संबंध में जिला प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी. लेकिन सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और विद्यालय का आधा भवन नदी में समा गया. उन्होंने बताया कि जरूरी सामान समेत कई दस्तावेजों को हटाने का आदेश दिया गया था. बीपीओ के अनुसार जांच के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा.

देखिए पूरी खबर

ग्रामीणों में भय

स्थानीय लोगों के मुताबिक जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा नदी में कटाव शुरू हो गया है. स्कूल के गंगा नदी में समाने के साथ ही कई ऐसे घर हैं जो कटाव के दायरे में हैं. ऐसे में सभी लोग डरे सहमे हैं और जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

इधर बाढ़ की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा है. उपायुक्त के मुताबिक गंगा के जलस्तर पर बराबर नजर रखी जा रही है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ऊंचे स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है. बाढ़ से संबंधित सभी जरूरी सामानों की खरीद कर ली गई है. जानवरों का चारा उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा किया जा चुका है. डीसी के अनुसार जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.