ETV Bharat / state

Sahibganj Crime: भवन प्रमंडल के पास हुई गोलीबारी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:39 AM IST

साहिबगंज की जिरवाबाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भवन प्रमंडल कार्यालय के समीप हुई गोलीबारी और मारपीट की घटना में शामिल दूसरे ओरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Sahibganj Crime
भवन प्रमंडल के समीप हुई गोलीबारी में शामिल दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी देते साहिबगंज एसपी नौशाद आलम

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भवन प्रमंडल कार्यालय के समीप हुई गोलीबारी व मारपीट मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गुड्डू तांती उर्फ देव कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. कहा कि गुड्डू की गिरफ्तारी से भूमाफियाओं के मामलों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: Crime News Sahibganj: साहिबगंज में अपराधियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

बता दें कि गिरफ्तारी सकरुगढ़ गैस गोदाम से की गई है. गौरतलब है कि पांच अगस्त को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में कुल 24 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें साधु यादव के आवेदन पर 13 लागों के विरुद्ध व मिठू यादव के आवेदन पर 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि मामले में वारदात के ही दिन आरोपी मिथुन पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

मामले को लेकर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, एसआई विक्रम कुमार, संदीप कुमार वर्मा, एएसआई नवीन कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.

एसपी ने अपराधियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. कहा जिले के जितने भी अपराधी हैं सभी लोग न्यायालय में सरेंडर कर दें. वरना अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुर्की जब्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ने नहीं दिया जाएगा. कानून को किसी भी सूरत में पुलिस प्रशासन हाथ में लेने नहीं देगी. कहा कि जो ऐसा करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनओं के मामले में साहिबगंज चर्चे में रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.