खुशखबरी! ब्लड संबंधी जांच के लिए अब साहिबगंज के लोगों को नहीं जाना होगा दूर, इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है लैब

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:34 AM IST

Sahibganj Sadar Hospital

साहिबगंज के लोगों को लिए राहत की खबर है. अब कीडनी, थायराइ़ड जैसी बीमारियों की जांच रिपोर्ट के लिए दूर नहीं जाना होगा.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: शहर के लोगों को ब्लड संबंधी किसी भी जांच के लिए अब दूर नहीं जाना होगा. सारी सुविधा अब जिले में ही उपलब्ध होगी. सदर अस्पताल में एडवांस लैब की शुरुआत होने जा रही है. इसमें किडनी, थायराइड जैसी जांच भी अब शहर में संभव हो पाएगा. इस सुविधा का लाभ कोई भी ले सकता है. बीपीएल, लाल कार्ड और आयुष्मान कार्डधारियों की जांच मुफ्त में की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Sahibganj News: 53 हृदय रोगियों की रिम्स में होगी स्क्रीनिंग, रांची भेजने की तैयारी में साहिबगंज सिविल सर्जन

प्रशिक्षित 19 लैब टेक्नीशियन: जिला सदर अस्पताल में एडवांस लैब की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मशीन लग चुकी है. लैब में काम करने वाले 19 लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. सैंपल के तौर पर ब्लड जांच की जा रही है. जांच एम्स दिल्ली और वेल्लोर और साहिबगंज सदर अस्पताल तीनों जगह कराया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि मिलान हो सके की तीनों जगह लैब की जांच रिपोर्य एक जैसी है.

अब नहीं जाना होगा मालदा: अब मरीज को किडनी थायराइड सहित अन्य गंभीर बीमारी की जांच के लिए बिहार के भागलपुर और बंगाल के मालदा अब नहीं जाना होगा. ब्लड से संबंधित लगभग सभी जांच साहिबगंज जिला सदर अस्पताल के एडवांस लैब में उपलब्ध है. इससे लोगों को समय और पैसा दोनों बचेगा. इस बात लोगों के मन में राहत है.

सिविल सर्जन ने क्या कहा: सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि जिला सदर अस्पताल में साहिबगंज सेंट्रल लैब नाम से एक एडवांस लैब की शुरुआत जल्द होने जा रही है. थायइराइड, किडनी सहित हर तरह की जांच इस लैब में की जाएगी. अब जिलावासियों को भागलपुर, मालदा या अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना होगा. लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ भी मिलेगा. समय पर रिपोर्ट मिलने से मरीजों को सहूलियत होगी. बीपीएल और आयुष्मान कार्ड लाल कार्ड वाले मरीज की जांच नि:शुल्क होगी. जेनरल मरीज को बहुत कम शुल्क पर जांच किया जाएगा. बहुत जल्द इसका लाभ मरीज और उसके परिजन को मिलेगा. लैब का निर्माण और खर्च आकांक्षी योजना के तहत किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.