ETV Bharat / state

Sahibganj Flood: बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, इन नौ प्वाइंटों में समझिए पूरी तैयारी का खाका

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:02 PM IST

बाढ़ से निपटने के लिए साहिबगंज प्रशासन पूरी तरह तैयार दिख रहा है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई. डिटेल्स में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Sahibganj District administration
बाढ़ से निपटने के लिए साहिबगंज प्रशासन पूरी तरह तैयार

साहिबगंज: बाढ़ की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में की गई. उपायुक्त ने बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की बिंदुओं पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और कटाव से लोगों में दहशत, साहिबगंज में मस्जिद जलमग्न होने की कगार पर

डीसी ने दिए ये निर्देश

  1. जिले में 130 आपदा मित्र को जल्द से जल्द प्रशिक्षण देने की बात कही
  2. विभाग से पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट आपूर्ति के लिए पत्राचार का निर्देश दिया
  3. जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबरों को आम जनों के लिए जारी करने को कहा.
  4. साहिबगंज अनुमंडल, राजमहल अनुमंडल एवं सभी अंचल कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने की बात कही. इसके साथ ही उनके नंबरों को आम जनों तक जारी की करने का आदेश दिया.
  5. आपदा से निपटने के लिए सभी अंचल अधिकारियों को कमांडर बनाए जाने की बात कही.
  6. दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया.
  7. उधवा अंचलाधिकारी को वैसे गांवों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिसमें कटाव हुआ हो.
  8. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बाढ़ से होने वाली बीमारी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था की जाए.
  9. जिला एवं प्रखंडों में बाढ़ के समय पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया

ये थे बैठक में शामिल: इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी राहुल, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी आनंद, रौशन कुमार साह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.