ETV Bharat / state

रुबिका से पहले हुई थी रूली खातून की हत्या, कई टुकड़ों में मिला था शव, परिजनों के अब तक नहीं मिला इंसाफ

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 1:41 PM IST

रुबिका हत्याकांड से पहले भी राधानगर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में दो फरवरी 2014 को 21 वर्षीय रूली खातून की निर्मम हत्या हुई (Ruli Was Also Brutally Murdered In Sahibganj) थी. रूली का शव भी टुकड़ों में बरामद किया गया था. मामले में ससुराल वालों ने क्रूरता से रूली की हत्या कर दी थी. नौ साल बाद भी रूली के परिजनों के इंसाफ नहीं मिला है.

Ruli was also brutally murdered In Sahibganj
Radhanagar Police Station

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के राधानगर थाना अंतर्गत उधवा प्रखंड में पहले मोहब्बत फिर शादी और अंत में क्रूरता के साथ जिंदगी का अंत यह नई कहानी है. इसमें श्रद्धा के बाद रुबिका की हत्या ने भरोसा ही नहीं तोड़ा, बल्कि मानवता को भी हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर सभी तबकों का ध्यान खींच रहा है, लेकिन आज से नौ वर्ष पूर्व दो फरवरी 2014 को राधानगर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव की 21 वर्षीय रूली खातून की भी टुकड़ों में लाश मिली (Ruli Was Also Brutally Murdered In Sahibganj) थी. उसकी हत्या कर उसके ससुराल वालों ने साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को टुकड़ों में करके ठिकाने लगाया था.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज रबिता हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश, पूरे जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दो जनवरी को इंग्लिश गांव में लड़की का कटा सिर मिला थाः दो फरवरी 2014 को राधानगर के इंग्लिश गांव में प्रोफेसर जहुर आलम की सिंचाई कूप से गांव वालों को रूली खातून का कटा हुआ सिर मिला (Girl severed Head Found In Irrigation Well) था. बाद में कूप और अन्य तालाब से टुकड़ों में रूली खातून के अंगों को पुलिस ने बरामद किया था. उस समय सोशल मीडिया इतना सक्रिय नहीं था, इसलिए यह घटना बहुत अधिक चर्चित नहीं हुई थी.

लड़की के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया थाः इस संबंध में राधानगर थाना में रूली के पिता इंग्लिश निवासी हबीब शेख के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आधा दर्जन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई थी. फिलहाल मामला अभी एडीजे प्रथम राजमहल के न्यायालय में विचाराधीन है और हत्या मामले के आरोपित बाहर घूम रहे हैं.

जानें क्या है पूरा मामलाः हबीब शेख की पुत्री रूली खातून की शादी गांव के युवक रेजाउल शेख से घटना से दो वर्ष पूर्व 2012 में हुई थी. प्रेम प्रसंग में विवाह के कारण रेजाउल अपने ही ससुराल में रहता है. उसने ससुराल वालों से कहा था कि अपनी कमाई से घर बना कर पत्नी के साथ रहूंगा. यह कहकर वह मजदूरी करने मुंबई चला गया था. वह तीन जनवरी 2014 को मुंबई से घर लौटने के बाद पुनः ससुराल में आकर रहने लगता है.

17 जनवरी को घुमाने के बहाने ले गया था पत्नी कोः 17 जनवरी की शाम वह अपने साथ अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने शाम पांच बजे निकला था. इसके बाद हबीब शेख की पुत्री रूली खातून 17 जनवरी 2014 को अचानक गायब हो जाती है. हबीब शेख बेटी और दामाद के घर नहीं लौटने पर दामाद के घर जाकर बेटी के बारे में पूछता है. इस पर लड़की का ससुर तफ्फू उर्फ तफरुद्दीन शेख और लड़की की सास सुरकी बीबी ने रूली खातून के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. फिर उसने दामाद रेजाउल शेख से पूछा तो उसने कहा कि उसे घर के बाहर छोड़ कर वह लौट आया था.

राधानगर थाना में लड़की के लापता होने की सूचना दी गईः रूली खातून के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सभी नाते-रिश्तेदारों से लेकर सभी संभावित जगहों पर उसे तलाश कर परिजन थक जाते हैं. इसके बाद राधानगर थाना में लापता होने की सूचना दी जाती है. एक दिन कुछ बच्चे इंग्लिश गांव में प्रोफेसर जहूर आलम की सिंचाई कूप में कटा सिर को देख शोर मचाने लगते हैं. इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और कुंआ से कटा हुआ सिर निकाल लिया. इसके बाद रूली खातून की हत्या का मामला प्रकाश में आया. राधानगर थाना में सूचना दी जाती है और तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारिका राम ने कुंआ और अन्य तालाब से टुकड़ों में लाश बरामद कर हत्या के मामले का खुलासा किया.

ससुरालवालों ने मिलकर की थी हत्याः पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि पहले रूली खातून की हत्या उसके ससुराल वालों ने की. रूली खातून के ससुर पहले मुंबई में कसाई का काम करता था. रूली खातून की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए. इसमें उसकी पत्नी सुरकी बीबी और पुत्र ताजगीर शेख ने भी मदद की थी. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए लाश के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया गया था. यहां भी रूली खातून और रेजाउल शेख का प्रेम संबंध का अंत विश्वासघात की भेंट चढ़ गया था.मामले में फिलहाल एक आरोपी तजीरुद्दीन शेख की मौत हो गई है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.