ETV Bharat / state

13 साल से पहाड़िया युवती का राजस्व कर्मचारी कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 8:48 PM IST

साहिबगंज पुलिस ने एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर एक युवती ने पिछले 13 सालों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

sexually exploiting Pahadia girl for 13 years
sexually exploiting Pahadia girl for 13 years

साहिबगंज: रांगा थाना क्षेत्र के एक राजस्व कर्मचारी ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार के दिन वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. युवती ने रांगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उसने अपनी शिकायत में कहा कि राजस्व कर्मचारी उसे पिछले 13 सालों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था.

ये भी पढ़ें: लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची

लड़की ने अपनी थाने में जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है उसके अनुसार, उसका शोषण तब से हो रहा है जब उसकी उम्र महज 16 साल थी. युवती शुरू के दिनों में उसे भाई मानती थी और उसके घर आना जाना भी करती थी. इसी का फायदा उठाकर उसने 2010 में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का वादा किया, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने यह छिपाया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

शादी के प्रलोभन और आश्वासन पर लगातार वह उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इस बीच वह कई बार गर्भवती हुई लेकिन हर बार उसका गर्भपात करवा दिया जाता था. युवती ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार राजस्व कर्मचारी ने 17 अगस्त 2023 को उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के बच्चे का साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया. पूरी घटना की जानकारी के बाद रांगा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.

इस मामले में रांगा थाना पुलिस कांड संख्या 89/23 दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तलबड़िया स्थित अपने घर में मौजूद है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में साहिबगंज मंडल कारा भेज दिया. राजस्व कर्मचारी ब्रह्मचारी बीरेंद्र पहाड़िया उधवा प्रखंड में पदस्थापित था. यह रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया का में रहता था.

थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि तलबड़िया का रहने वाला ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया (51 वर्ष) उधवा में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है. ब्रह्मचारी वीरेंद्र का घर गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में छोटा सबई कुंडी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.