ETV Bharat / state

नए कृषि कानून के खिलाफ माकपा नेताओं का प्रदर्शन, कहा- किसान विरोधी काम कर रही सरकार

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:26 PM IST

साहिबगंज के रेलवे स्टेशन चौक पर सोमवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो आंदोलन किया जाएगा.

Protest against new agricultural law
नए कृषि कानून के खिलाफ माकपा नेताओं का प्रदर्शन

साहिबगंज: जिला स्तर के माकपा नेता और कार्यकर्ताओं का आज साहिबगंज रेलवे स्टेशन चौक पर हुआ. इस दौरान सभी ने नए कृषि कानून के खिलाफ धरना दिया. सभी ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म की वजहों के आंकड़े जुटा रही झारखंड पुलिस, डेटा के हिसाब से रणनीति करेगी तैयार

इस दौरान माकपा नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. इस कानून से किसान की आजादी छीन जाएगी. इस कानून से एक बार फिर अंग्रेजों द्वारा बनाया गया नील खेती कानून का याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी फसल और उपज का कोई दूसरा मूल्यांकन करे यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. अगर इस कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.