ETV Bharat / state

Panchayat Election: साहिबगंज में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी, उपायुक्त राम निवास यादव ने दी जानकारी

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:51 PM IST

24 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के थर्ड फेज के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत नामांकन 2 मई तक दाखिल किए जाएंगे. इसी कड़ी में साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी की.

otification of panachayat election
otification of panachayat election

साहिबगंज: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना त्रिस्तरीय पंचायत निकायों, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति मुखिया और जिला परिषद के सदस्यों के लिए है. इस संबंध में साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की गई, साथ ही जिले के मंडरो, तालझारी और उधवा के सभी पदों में चुनाव के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, 15376 पदों के लिए 2 मई तक होगा नॉमिनेशन

पंचायत चुनाव को लेकर जिला अंतर्गत नगर निगम और नगर पंचायतों को छोड़कर बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू किया गया है. उपायुक्त राम निवास यादव ने पंचायत चुनाव को लेकर किए गए तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को 4 चरणों में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है. 14 मई को पहला चरण, 19 मई को दूसरा चरण, 24 मई को तीसरा चरण और 27 मई को चौथे चरण को मतदान संपन्न किया जाएगा. पहले चरण के चुनाव के लिए की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.


जिले में कुल 03 चरण में होगा मतदान: उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि जिले में कुल तीन चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा. पहले चरण में बरहरवा, पतना और बोरियो प्रखंड में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. तीसरे चरण में मंडरो, तालझारी और उधवा, चौथे चरण में सहिबगंज, बरहेट और राजमहल में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसके तहत जिले में 14 मई, 24 मई और 27 मई को मतदान कराया जाएगा. तीसरे चरण में 222068 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 11383 पुरुष मतदाता हैं, 108235 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, कुल अयोग्य उम्मीदवार की संख्या की जानकारी देते हुए उपायुक्त राम निवास यादव बताया गया कि ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 137, मुखिया के 269, पंचायत समिति सदस्य के 255 और कुल संख्या 661 है.

तीसरे चरण के संबंध में दी जानकारी: तीसरे चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव प्रपत्र 5 में सूचना प्रकाशन की गई. 02 मई को नामांकन करने की अंतिम तिथि है. इस दौरान उम्मीदवार 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं. 04 और 05 मई को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 06 और 07 मई को उम्मीदवार 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामंकन वापस ले सकते हैं. 09 मई को 11 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी. 24 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंडरो तालझारी और उधवा प्रखंड में मतदान कराया जाएगा. 31 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी.

तृतीय चरण के निर्वाचन में निर्धारित पद: तीसरे चरण में मंडरो प्रखंड के वार्ड सदस्य की कुल संख्या 150 है. मुखिया के 12, पंचायत समिति सदस्य के 15 और जिला परिषद सदस्य के 01 पद हैं. तालझारी प्रखंड के वार्ड सदस्य के 152, मुखिया के 13, पंचायत समिति सदस्य के 15 और जिला परिषद के 01 पद है. उधवा प्रखंड के वार्ड सदस्य के 353, मुखिया के 26, पंचायत समिति सदस्य के 35 और जिला परिषद सदस्य के 04 पद निर्धारित किए गए हैं. तीसरे चरण में कुल 655 पद के लिए मतदान होगा. जिसमें मुखिया के 51, पंचायत समिति सदस्य के 65 और जिला परिषद सदस्य के 06 पद निर्धारित किए हैं.

तीसरे चरण में मतदान केंद्रों की स्थिति: उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि मंडरो प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 150 है. जिसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 111, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 33, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 6 है. तालझारी प्रखंड में कुल 152 मतदान केंद्र है. जिसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 60, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 36 है. उधवा प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 352 है. इसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 214, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 128, और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 16 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.