ETV Bharat / state

Sahibganj News: बच्चों के मामूली विवाद में पीट-पीटकर एक की हत्या, सभी आरोपी फरार

author img

By

Published : May 1, 2023, 10:20 PM IST

Updated : May 14, 2023, 9:07 AM IST

साहिबगंज में बच्चों की मामूली लड़ाई मामले का दर्दनाक अंत हुआ. मारपीट में जख्मी गुदर मंडल ने सोमवार को दम तोड़ दिया.

Sahebganj Child Fight Issue
साहिबगंज में बच्चों के मामूली विवाद में गुदर की मौत

साहिबगंज: मजदूर गुदर मंडल का शव मालदा से सोमवार (1 मई) की देर शाम घर पहुंचा. शव के घर पहुंचने के साथ परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया. देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने चंदा करके गुदर को अस्पताल में भर्ती कराया था. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. कहा कि अगर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- Gumla Crime News: गुमला में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर ली जान

क्या है पूरा मामला: राजमहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलहाट के पास डेढ़गामा गांव में दो छोटे बच्चे की शनिवार (29 अप्रैल) को लड़ाई में गुदर की जान चली गई. दरअसल गुदर का बेटा और आरोपित सीताराम मंडल की बेटी दोनों एक ही स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर में पढ़ते थे. दोनों की किसी बात को लेकर आपस में नोक-झोंक हो गई. इसके बाद गुलर ने स्कूल जाकर दोनों बच्चों को डांटा. मामला यहीं से बिगड़ गया. आरोपित ने इसी बात को लेकर गुदर के घर जाकर मारपीट करने लगा. आरोपित के साथ उसका भाई शिव नारायण मंडल, दीपनारायण मंडल, छेदन मंडल, भाभी वार्ड सदस्य निभा देवी इस घटना में शामिल थे. मारपीट के दौरान सीताराम ने रॉड से गुदर पर वार कर दिया. जिससे वह अचेत हो पड़ गया. आरोपितों ने मरा समझकर घर से फरार हो गए. इस संबंध में थाने में आवेदन दे दिया गया है.

ग्रामीणों में आक्रोश: गुदर मंडल की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने थाने में जाकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की है. लोगों ने थाना प्रभारी से शनिवार की रात को थाना का घेराव किया गया था. लोगों को कहना है कि एक सीधा साधे आदमी पर 6 से अधिक लोगों का हमला करना न्यायसंगत नहीं है. बच्चों का मामूली विवाद था. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है. सड़क जाम करने की धमकी दी है. इधर पुलिस के गिरफ्त से सभी आरोपी फरार है. थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. छापेमारी चल रही है.

Last Updated : May 14, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.