ETV Bharat / state

Sahibganj News: मुखिया संवाद कार्यक्रम में झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी हुए शामिल, आकस्मिक खाद्यान्न कोष की दी जानकारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 10:28 AM IST

साहिबगंज में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि हर हाल में सभी जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाना हमारा कर्तव्य है.

Mukhiya Samvad program in Sahibganj
साहिबगंज में मुखिया संवाद कार्यक्रम

हिमांशु शेखर चौधरी, अध्यक्ष, झारखंड खाद्य आयोग

साहिबगंज: जिले के सिदो-कान्हू सभागार में झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने मुखिया संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया से संवाद दिया. आयोग के अध्यक्ष ने आकस्मिक खाद्यान्न कोष की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा- राशन वितरण में नहीं चलेगा नेटवर्क का बहाना, हर हाल में देना है अनाज

झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने मुखियाओं को जानकारी दी कि आपको दस हजार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आप अगर समाज में ऐसे गरीब एवं असहाय लोगों को देखें जो भोजन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें राशन उपलब्ध कराएं. पुनः डिमांड पर दोबारा राशि प्राप्त होगी. जिससे वैसे लोग जिनके पास कोई कार्ड नहीं है परंतु वह जरूरतमंद हैं उन्हें राशन मुहैया कराया जा सकता है.

पीडीएस दुकान पर निगरानी रखने की सलाहः खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि साहिबगंज जिले में पहाड़िया जनजाति के लोग पहाड़ों पर निवास करते हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा समय से खाद्यान्न वितरण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई मौके पर ऐसा देखा जाता है कि दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क आदि की उपलब्धता नहीं होने की वजह से एंट्री में दिक्कत आती है और कई बार खाद्यान्न भी समय पर वितरित नहीं होता है. इन सभी परिस्थितियों को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर ई-पॉश मशीनों का संचालन भी ठीक से नहीं होता है, ऐसी स्थिति में भी रजिस्टर मेंटेन कराया जा रहा है. जबकि आंगनबाड़ी केद्रों एवं विद्यालयों और एमसीसी केंद्रों पर भी ससमय खाद्यान्न वितरण हो इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.