ETV Bharat / state

साहिबगंज में नाव हादसा के 12 घंटे बाद भी नहीं मिला मां-बेटी का शव, परिजनों का बुरा हाल

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:09 PM IST

boat accident in Sahibganj
साहिबगंज में नाव हादसा

साहिबगंज में नाव हादसा के 12 घंटे बीतने के बाद भी नदी में डूबे मां बेटी का पता नहीं चला है. टीन की बनी नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार करने के दौरान ये हादसा हुआ है. शव नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

साहिबगंज: गुरुवार (7 अप्रैल) को हुए नाव हादसे के 12 घंटे बीतने के बाद भी नदी में डूबे मां बेटी का पता अब तक नहीं चला है. जिला प्रशासन के द्वारा अब तक रेस्क्यू कर शव को बाहर नहीं निकाले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरव कुमार के मुताबिक नदी में मां-बेटी की तलाश की जा रही है. शव का पता चलने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- साहिबगंज से मनिहारी जहाज सेवा बंद, लोगों ने सांसद-विधायक का फूंका पुतला

गंगा नदी में डूबी नाव: गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर टोपरा गांव में गुरुवार को मां बेटी गंगा में डूब गई थी.दोनों डेंगी( टीन की बनी नाव) पर सवार होकर कुछ लोगों के साथ नदी पार कर रही थी. तभी टीन की बनी नाव पलट गई. नाव में सवार अन्य लोग तैरकर निकल गए. मां बेटी को तैरना नहीं आता था वह डूब गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरप्रसाद पंचायत के रामपुर टोपरा गांव के रहने वाले मुकेश सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं उनकी 8 वर्षीय पुत्री कृष्णी कुमारी रोज की तरह डेंगी से नदी पार कर पशु चारा लाने के लिए जाती थी. पानी का बहाव तेज होने से डेंगी डगमगा गई. मां एवं बेटी समेत अन्य लोग गंगा नदी में डूब गए लेकिन दो को छोड़ सभी तैरकर बाहर निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.