ETV Bharat / state

विधायक ने रखी गंगा कटाव रोधी कार्य की आधारशिला, पदाधिकारियों को शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:19 PM IST

साहिबगंज में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गंगा कटाव रोधी कार्य की आधारशिला (MLA Anant Ojha laid foundation stone) रखी. पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली से मलाही टोला के बीच 14 करोड़ 83 लाख की लागत से यह कार्य शुरू होगा.

MLA Anant Ojha laid foundation stone of anti erosion work from Ganga river in Sahibganj
साहिबगंज

साहिबगंज: राजमहल विधायक अंनत ओझा ने साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज के मलाही टोला के पास 14 करोड़ 83 लाख की लागत से 1 हजार मीटर तक होने वाला गंगा कटाव रोधी कार्य का शिलान्यास (foundation stone of anti erosion work from Ganga) किया. यह कटाव रोधी कार्य पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली से मलाही टोला के बीच कुल लंबाई एक हजार मीटर में होगा.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में तेजी से चल रहा है गंगा कटाव रोधी कार्य, डीसी का एक महीने में काम पूरा करने का निर्देश



साहिबगंज जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र में गंगा कटाव तेजी से हो रहा है. खासकर शहर के पुरानी साहिबगंज मलाही टोला, कबूतरखोपी और चानन तरफ क्षेत्रों में गंगा कटाव से व्यापक असर पड़ा है. इन स्थलों पर तेजी से गंगा कटाव से स्थिति खतरनाक होने के कारण ससमय गंगा कटाव निरोधक कार्य कराना अत्यावश्यक था. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि गंगा कटाव रोधी कार्य (anti erosion work from Ganga river) को लेकर लगातार प्रयासरत थे, इस मामले को विधानसभा में भी उठाया. साथ ही लगातार मुख्यमंत्री, भारत सरकार के समक्ष गंगा कटाव के कारण नागरिक आबादी प्रभावित हो रहे हैं, उन सभी बातों को रखा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने ने बताया कि इन बातों को लेकर वो लगातार मांग करते आ रहे थे कि बरसात आने से पहले गंगा कटाव रोधी कार्य को प्रारंभ किया जाए. मगर विभागीय प्रक्रिया में देरी होने के कारण कुछ समय देरी हुई है. राजमहल विधायक ने विभागीय अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिक आबादी को बाढ़ से पूर्व सुरक्षा देने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रारंभ करें. इस मौके पर पंकज चौधरी कौशल, किशोर ओझा, गोपाल यादव, राजीव चौधरी, बिनोद चौधरी, गौतम पंडित, बोलबम चौधरी, बबलू तिवारी, दानी यादब सागर मंडल, महेंद्र यादव, रतलाल राय, रामलाल राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.