ETV Bharat / state

गंगा खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:45 PM IST

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है. जिले के लगभग दर्जनों गांव में पानी घूस गया गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव के लोग बाढ़ के पानी से बचने के लिए जहां तहां पलायन कर रहे हैं.

गंगा खतरे के निशान से उपर

साहिबगंज: जिला में इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से दियारा क्षेत्र का अधिकतर गांव जलमग्न हो गया है. साहिबगंज से लेकर राजमहल तक कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिससे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

देखें पूरी खबर

गंगा में जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रही है कि जान माल की क्षति होने की पूरी आशंका बन चुकी है. बिहार के बक्सर, पटना और हाथीदह तक गंगा स्थिर है, जबकि मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का तक गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी है.

इसे भी पढ़ें:- साहिबगंज: खतरे के निशान से ऊपर गंगा नदी का जल स्तर, बढ़ रही बाढ़ की आशंका

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर का एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो जो इस प्रकार है.

  • गंगा का खतरे की निशान 27.25 cm तक रखा गया है.
  • मंगलवार को गंगा का जलस्तर 28.20 cm मापा गया है.
  • गंगा खतरे के निशान से 0.95 कम ऊपर से बह रही है.
  • गंगा का जलस्तर 0.01 cm/h की हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है.

इसे लेकर अपर समाहर्ता का कहना है कि क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा शिविर लगाकर लोगों को सभी तरह की सहायता पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित शिविर तक लाएं और उन्हें जो भी जरूरत हो उसकी व्यवस्था करें.

Intro:गंगा नदी का पानी खतरे की निशान को किया पार। बाढ से दर्जनों गॉव प्रभावित। जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर कसी कमर। कई जगह शिविर से लोगो राहत देने का जिला प्रशासन ने किया दावा।
नोट-- दियरा क्षेत्र से बाढ़ से तबाही का visual रिपोर्टर्स अप्प से भेज रहे है। वहा रह रहे लोगो से संपर्क कर मंगवाए है। बाढ़ का यही विसुअल है।


Body:गंगा नदी का पानी खतरे की निशान को किया पार। बाढ से दर्जनों गॉव प्रभावित। जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर कसी कमर। बाढ़ पीड़ितों में मचा हाहाकार। स्टोरी-साहिबगंज-- झारखंड का एकमात्र बाढ़ प्रभावित जिला साहिबगंज है जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है। इन दिनों गंगा नदी उफान पर है लगातार गंगा का जलस्तर में बढ़ोतरी होने से दियारा क्षेत्र का पूरा गांव जलमग्न हो चुका है ।साहिबगंज से लेकर राजमहल तक सभी गांव प्रभावित हो चुका है। गंगा का जलस्तर की बात करें तो आज गंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर से बह रही है लगातार गंगा में तेजी से से बढ़ोतरी होने से जान माल की क्षति होने की अधिक संभावना बन चुकी है।
                             बक्सर ,पटना और हाथीदह तक आज गंगा स्थिर है जबकि मुंगेर, भागलपुर ,कहलगांव, साहेबगंज और  फरक्का तक गंगा के जलस्तर में तीव्र गति से बढ़ोतरी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर का एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो जो इस प्रकार है।
*गंगा का खतरे की निशान  27.25 cm तक रखा गया है।
* आज 6 बजे तक का गंगा का जलस्तर 28.20cm मापा गया है।
* कल का फोरकास्टिंग रिपोर्ट 28.27 cm तक पहुच जाएगा।
* आज गंगा खतरे की निशान से 0.95 कम ऊपर से बह रही है।
*कल गंगा फोरकास्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार खतरे की निशान से 1 मीटर ऊपर से बहेगी।
* गंगा का जलस्तर 0.01 cm/h की हिसाब से बढ़ोतरी हो रहा है।
* बक्सर, पटना, हाथीदा तक गंगा आज थोड़ा स्थिर है जबकि मुंगेर,भागलपुर,कहलगांव,साहिबगंज और फरक्का तक गंगा के जलस्तर में तीब्र गति से बढ़ोतरी हो रही है।
                केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आगे भी गंगा नदी के  जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है जान माल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।
                जिला में  बाढ़ की संभावना बन चुकी है दियरा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर चुका है लोग सुरक्षित जगह पर अपने मवेशी के साथ आना चालू कर दिए है। दियारा क्षेत्र और गंगा से सटे  गांव की बात करें तो किशन प्रसाद, उतरी मखमल पुर, दक्षिणी मखमल पुर, गदाई दियारा, गरम टोला, रामपुर दियारा, पूर्वी नारायणपुर और पश्चिमी नारायणपुर पुर, शोभापुर भट्ठा, महादेवगंज जैसे इन पंचायतों में बाढ़ का पानी घर में घुस चुका है ।लोग घर में  बने मचान पर खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं घर में बने मचान पर अपने मवेशी को सुरक्षित चढ़ा कर रखे हुए हैं ।कुछ लोग नाव से मवेशी को चढ़ा कर सुरक्षित जगह ले जाने लगे हैं इन पंचायतों में जितनी स्कूल है सभी स्कूल पानी से जलमग्न हो चुका है।
                 बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि घर में पानी घुस चुका है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। अभी तक नाव को सीज नहीं किया गया है। ताकि हम बाढ़ पीड़ितों को फ्री में आना जाना कर सके ।निजी नाव से हम लोग आना-जाना करते हैं निजी नाव मालिक मोटा रकम लेकर हमें गंगा पार कराता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि यथाशीघ्र दियारा क्षेत्र का भ्रमण कर हमारे समस्या को देखें हमारे मवेशी को चारा की समस्या उत्पन्न हो चुका हैं इसे भी ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहल करें। घर में पानी घुसने से सांप पीड़ा का डर हमेशा भय बना रहता है।
          बाइट- बाढ़ पीड़ित-1 ,2,3
अपर समाहर्ता का कहना है कि क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा शिविर लगाकर लोगों को सभी तरह का मुहैया दी जा रही है सभी बीडीओ, सीओ को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित शिविर तक लाएं उन्हें जो भी जरूरत हो खाने-पीने से लेकर रहने तक और उनके मवेशी को चारा देने तक सारी व्यवस्था करें। ताकि जान माल की सुरक्षा की जा सके। पानी का तीव्र गति से बढ़ोतरी हो रही है इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी दियारा क्षेत्र का दौरा आजकल करने वाले है।
           बाइट-अनुज प्रसाद, एडीसी,साहिबगंज
साहिबगंज रिपोर्टर शिव शंकर ने कहा कि जिस तरह से गंगा  उफान पर है जिला प्रशासन को इस दिशा में जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने की जरूरत है जान माल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को कमर कसनी चाहिए ।अब देखना यह होगा कि ईटीवी भारत का असर जिला प्रशासन पर कितना पड़ता है
                     बाइट- शिव शंकर कुमार, रिपोर्टर ,ईटीवी भारत,साहिबगंज



Conclusion:बाढ़ पीड़ितों का जिला प्रशासन के खिलाफ थोड़ा बहुत आक्रोश दिखा जिला प्रशासन का दियारा क्षेत्र में अभी तक द्वारा नहीं किए जाने पर बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश है कि अभी तक कोई भी हमें देखने नहीं आया धमकी स्थिति में सारा फसल डूब चुका है मवेशी को चारा नहीं मिलने से भूखे रह रही है घर में पानी प्रवेश कर जाने से हम लोग खाना नहीं पका पा रहे हैं सवाल यह है कि घर में सारा समान है इतना बड़ा संपत्ति है शिविर तक जाने में काफी परेशानी होती है यदि जिला प्रशासन हम लोग को ऊंचे स्थान पर सारा सुविधा दे दी जाए हम लोग को राहत मिलता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.