ETV Bharat / state

सीएम के मंच पर नहीं दिखे जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:14 PM IST

साहिबगंज में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे लेकिन जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम नहीं पहुंचे. लोबिन का सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Hemant Soren in Sahibganj
Hemant Soren in Sahibganj

साहिबगंज/रांची: सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर पूरे राज्य में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह शिविर लगाकर वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन समेत राशन के कागजात तैयार किए जा रहे हैं. सरकार से जुड़ी लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- CM Hemant Soren in Sahibganj: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने बरहेट को दी योजनाओं की सौगात

खुद मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र यानी बरहेट में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चर्चा के केंद्र में आ गया है. इसकी वजह है बोरियो से झामुमो के दिग्गज नेता लोबिन हेम्ब्रम की गैरमौजूदगी. इसको लेकर राजनीतिक गलियारें में खूब चर्चा हो रही है. आखिर क्या वजह है कि जिस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री पहुंचे हों, जो खुद सत्ताधारी दल झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हों, उस कार्यक्रम में उसी जिला के बोरियो से निर्वाचित जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम न पहुंचें.

इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम से फोन पर संपर्क किया. उनसे इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का कारण पूछा. इसके जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि कमेटी की बैठक थी, इसलिए नहीं गया. अब सवाल है कि क्या वाकई समिति की बैठक को नहीं टाला जा सकता था.

Hemant Soren in Sahibganj
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

क्या पार्टी या सरकार से नाराज हैं लोबिन हेम्ब्रम

झामुमो विधायक ने इस सवाल का भी जवाब नहीं दिया. अब सवाल है कि क्या जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी पार्टी या सरकार से नाराज चल रहे हैं. इसका जवाब इसी बजट सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए गये सवालों में ढूंढा जा सकता है. उन्होंने कहा था कि साहिबगंज में अधिकारियों की मिलीभगत से खनिज संपदा की लूट हो रही है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से कार्रवाई की मांग की थी. सबसे खास बात है कि इसी साल बजट सत्र के बाद से मुख्यमंत्री कई बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने साहिबगंज गये हैं लेकिन उनके साथ लोबिन हेम्ब्रम नजर नहीं आए हैं. हालाकि मंच पर राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा भी नहीं दिखे. लेकिन उन्होंने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए वह नहीं आ पाए.

बरहेट में कौन-कौन दिखे मंच पर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मंच पर दीप प्रज्ज्वलन के दौरान बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा नजर आए.

लेकिन इस कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले यानी 6 दिसंबर को बोकारो के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यक्रम हुआ था. सीएम ने डालमिया भारत सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी इकाई का शिलान्यास किया था. उस कार्यक्रम में डुमरी विधायक सह मंत्री जगरनाथ महतो के अलावा बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण और बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल मौजूद थे. उसी दिन रांची के ओरमांझी स्थित कुल्ही में सीएम ने चार कपड़ा कंपनियों का उद्घाटन किया था. किशोर एक्सपोर्ट्स, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशंस और वैलेंसिया एप्परल की इकाइयों के उद्घाटन के वक्त स्थानीय कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप मौजूद थे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.