ETV Bharat / state

सिर्फ दो हजार के लिए जैप 9 जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी ने कहा- अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:32 PM IST

साहिबगंज में जैप 9 के जवान गुड्डू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.

jap 9 jawan shot dead in Sahibganj
jap 9 jawan shot dead in Sahibganj

साहिबगंज: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा को मामूली बहस के बाद गोली मार दी. गोली लगने के तुरंत बाद गुड्डू उसके परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार झापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटा प्रशासन

साहिबगंज में अपराधियों ने जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के पिता का कहना है कि हत्या की वजह आपसी लेनदेन है. गुड्डू अक्सर अपनें दोस्तों को उधार दिया करता था. गुरुवार रात को जब वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था तो शहीद सुबोध सिंह चौक के पास उसे लाल बाबू यादव मिला जिससे गुड्डू ने अपने उधार के 2000 रुपए मांगे. पैसे मांगने पर अपराधी प्रवृति का लाल बाबू भड़क गया और बहस करने लगा. बहस मारपीट में बदल गई और इसी दौरान उसने गुड्डू के सिर में गोली मार दी.

देखें वीडियो

गुड्डू ओझा के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई को मारने वाले अपराधी का नाम जगजाहिर हो चुका है फिर भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है. गिरफ्तारी होने तक सड़क जाम कर विरोध करते रहेंगे. चारों अपराधी लाल बालू यादव, सोनू यादव, गदर यादव अपराधी पड़ोस के रहने वाले हैं. एक अपराधी अमित लोहंडा का रहने वाला है. सभी लोग निर्भिक होकर घूम रहे हैं. पुलिस उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है यह समझ से परे है.

  • मीडिया में खबरें आ रही है कि साहिबगंज में देर रात जैप के एक जवान गुड्डू ओझा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
    लगता है साहिबगंज की पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है, जहां अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट है और दलाल और माफिया को सरकार चलाने की।

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) June 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी झारखंड की गिरती कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि 'पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है' बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर लिखा 'मीडिया में खबरें आ रही है कि साहिबगंज में देर रात जैप के एक जवान गुड्डू ओझा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. लगता है साहिबगंज की पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है, जहां अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट है और दलाल और माफिया को सरकार चलाने की.'

Last Updated : Jun 24, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.