ETV Bharat / state

गंगा नदी को अविरल बनाने में नमामि गंगे योजना फेल, प्रदूषण से नहीं मिल रहा निजात

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:00 PM IST

साहिबगंज के गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार ने नमामि गंगे योजना चला रखी है, जिसमें अबतक करोड़ों रुपए डूब चुके है, लेकिव बावजूद इसके नदी अब तक साफ नहीं हो पाई है.

Ganga river contaminated by drain water in sahibganj
नमामि गंगे योजना फेल

साहिबगंजः झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज से उत्तरवाहिनी गंगा नदी गुजरती है. गंगा शब्द से मन पवित्र पावन हो जाता है, गंगा के दर्शन मात्र से ही लोगों को तीर्थ की अनुभूति होती है. इस नदी में दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते रहते हैं, लेकिन शहर से निकले वाली नालियों का पानी नदी में जाने से नदी पूरी तरह दूषित हो रहा है.

देखें पूरी खबर

आज के दौर में लोग गंगा की महिमा को भूल चुके हैं. शहर का गंदा पानी नाली से होकर गंगा नदी में गिर रहा है. लोगों का कहना है कि शहर का गंदा पानी गंगा में गिरने से इसका रंग बदल चुका है स्नान करने से शरीर में खुजली होने लगती है. गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्लांट भी बनाया गया है, लेकिन वो काम नहीं कर रहा.

नमामि गंगे के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी फेल साबित हो रहा है. इसमें नियम यह है कि शहर का गंदा पानी को ट्रीट कर फिर गंगा में प्रवाहित करना है, लेकिन आज तक यह सफल नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- CAA, NCR और NRC को लेकर राजद ने किया विरोध प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा से राजभवन तक निकाली रैली

इधर, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि गंगा का पानी गंदा है. जिसके कारण जिलेवासियों को साफ पानी नहीं मिल रहा है. वहीं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा की सफाई की जा रही है और खरपतवार भी निकाला जा रहा है

बहरहाल जो भी हो पिछले 5 साल से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत करोड़ो रुपये गंगा के संरक्षण में खर्च किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. अब देखना यह है कि कब तक गंगा को अविरल बनाने में सरकार या जिला प्रशासन सार्थक कदम उठा पाती है.

Intro:गंगा नदी को अविरल बनाने में नमामि गंगे योजना हुआ फैल,शहर की गंदी नाली के पानी से गंगा हुआ दूषित, आस्था ऐसा की श्रद्धालु डुबकी लगा पूजा कर रहे है।
झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज से उत्तरवाहिनी गंगा नदी गुजरती है ।गंगा शब्द से मन पवित्र पावन हो जाता है गंगा का दर्शन मात्र से लोगों को तीर्थ की अनुभूति होती है ।दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने यहां आते रहते हैं।



Body:गंगा नदी को अविरल बनाने में नमामि गंगे योजना हुआ फैल,शहर की गंदी नाली के पानी से गंगा हुआ दूषित, आस्था ऐसा की श्रद्धालु डुबकी लगा पूजा कर रहे है।
स्टोरी-साहिबगंज-- झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज से उत्तरवाहिनी गंगा नदी गुजरती है ।गंगा शब्द से मन पवित्र पावन हो जाता है गंगा का दर्शन मात्र से लोगों को तीर्थ की अनुभूति होती है ।दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने यहां आते रहते हैं।
आज के दौर में लोग गंगा की महिमा को भूल चुके हैं। जिला भर का गंदा पानी नाली से होकर गंगा नदी में गिर रहा है। गंगा नदी का जल सफेद से नीला हो चुका है। राज्य और केंद्र सरकार की उदासीनता का दंश झेल रहा है साहिबगंज का गंगा नदी।
लोगों का कहना है कि शहर का गंदा पानी गंगा में गिरने से इसका रंग बदल चुका है स्नान करने से शरीर में खुजली होने लगता है ।गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्लांट भी बनाया गया है। लेकिन काम नहीं कर रहा है ।गंगा की महिमा और आस्था है ऐसी है कि आज भी लोग दूर-दराज से आकर गंगा में डुबकी लगाकर पूजा कर रहे हैं।
बाइट-- मोहन मंडल,सुखदेव यादव,स्थानीय
नमामि गंगे के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी फेल साबित हो रहा है इसमें नियम था कि शहर का गंदा पानी को ट्रीट कर फिर गंगा में प्रवाहित करना है। लेकिन आज तक यह सफल नहीं हो पाया श्रद्धालुओं का आना है कि पूजा पाठ करने में मन नहीं भाता है पहले गंगा स्वच्छ हुआ करती थी अब गंदा होने से गंगा में घुस कर पूजा करने में मन भागता है।
बाइट-- कंचन देवी,श्रद्धालु
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता भी इस बात का स्वीकार करते हैं कि गंगा का पानी गंदा हो चुका है दिल वासियों को साफ पानी नहीं मिल रहा है नमामि गंगे गंगा के सफाई की जा रही है खरपतवार भी निकाला जा रहा है भोले नियर से घाटों की सफाई की जा रही है शहर के गंदा पानी को ट्रीट कर गंगा नदी में पानी छोड़ना का काम चालू है बहुत जल्द पूरा होने की संभावना है।
बाइट-- सुरेन्द्र प्रसाद,कार्यपालक अभियंता,नगर परिषद
बहरहाल जो भी हो पिछले 5 साल से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत करोड़ो रुपया गंगा के संरक्षण में खर्च किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है ।अब देखना यह होगा कि कब तक गंगा को अविरल बनाने में सरकार या जिला प्रशासन सार्थक कदम उठा पाती है।
शिव शंकर कुमार,ईटीवी भारत,साहिबगंज


Conclusion:बहरहाल जो भी हो पिछले 5 साल से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत करोड़ो रुपया गंगा के संरक्षण में खर्च किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है ।अब देखना यह होगा कि कब तक गंगा को अविरल बनाने में सरकार या जिला प्रशासन सार्थक कदम उठा पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.