ETV Bharat / state

Firing in Sahibganj: पिकनिक स्पॉट पर हवाई फायरिंग, मनचलों ने कर दी कई युवकों की पिटाई

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:24 PM IST

साहिबंगज में फायरिंग (Firing in Sahibganj) से सनसनी है. जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में कुछ मनचलों ने पिकनिक स्पॉट पर हवाई फायरिंग कर दी (Sahibganj criminals opened fire at picnic spot). इस गोलीबारी से पिकनिक स्पॉट पर अफरातफरी और भगदड़ मच गयी, जिससे कई युवक चोटिल हुए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Firing in Sahibganj criminals opened fire at picnic spot
साहिबगंज में पिकनिक स्पॉट पर मनचलो ने की हवाई फायरिंग

साहिबगंज: नव वर्ष को लेकर जिला के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का आना जारी है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं. लेकिन ऐसे मौकों पर मनचले और असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार दोपहर साहिबगंज में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कुछ मनचलों द्वारा गोलीबारी (Sahibganj criminals opened fire at picnic spot) से पिकनिक स्पॉट पर अफरातफरी मच गयी. दहशत के मारे पिकनिक स्पॉट पर भगदड़ मच गयी.

इसे भी पढ़ें- Firing in Lohardaga: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट

ये पूरी घटना जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के गंगा विहार पार्क के पास पिकनिक स्पॉट पर सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यहां पर अज्ञात बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से 4 राउंड हवाई फायरिंग की (Firing in Sahibganj). इतना ही नहीं पिकनिक मनाने आए कई युवकों के साथ मारपीट की. गोलीबारी और मारपीट से पिकनिक स्पॉट पर हो-हल्ला और भगदड़ मच गई. इस मारपीट में एक-दो युवकों को चोट पहुंची है. वहीं भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने से कई लोगों के खाने पीने का सामान वहीं पर छूट गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग 20 की संख्या में युवक आए. उन लोगों ने पिकनिक मनाने गए अन्य युवकों के साथ पहले गाली गलौज की. इसके बाद उन लोगों ने दूसरे लड़कों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए हवा में 4 राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गए (opened fire at picnic spot in Sahibganj). अचानक हुई गोलीबारी से पिकनिक स्पॉट पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने खुलेआम गोली चलने की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी विक्रम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस मौके पर नगर प्रभारी इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी ने बताया कि कुछ मनचलों ने साहिबगंज में पिकनिक स्पॉट पर गोलीबारी की है, साथ ही कई लड़कों के साथ मारपीट भी की है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है, साथ ही मामले की छानबीन कर उन युवकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.