ETV Bharat / state

छापेमारी के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील, जानिए सरयू ने ईडी को क्या दी सलाह

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 2:04 PM IST

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के क्रशर को सील कर दिया है. ईडी ने यह कार्रवाई छापेमारी के बाद की है. इधर सरयू राय ने ट्वीट कर ईडी को रेलवे से तीन नहीं पांच साल का हिसाब मांगने की सलाह दी है.

crusher of Pankaj Mishra
ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि क्रशर को किया सील

साहिबगंज: ईडी की टीम ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके 14 सहयोगियों के 18 ठिकानों पर छापेमरी की. छापेमारी की कार्रवाई के बाद पंकज मिश्रा और सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के क्रशर को सील कर दी है. यह क्रशर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित मारीकुटी में संचालित किया जा रहा था, जिसमें ऑटोमेटिक तीन बड़े क्रशर प्लांट है.

यह भी पढ़ेंःअप्रैल में ही तैयार हो गई थी पंकज मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति, ठेके का विवाद बनी वजह

ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास सहित 15 से अधिक पत्थर व्यवसायियों के घर पर छापा मारा. इसमें एक पत्थर व्यवसायी के घर से तीन करोड़ कैश बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ईडी को हाथ लगा है. दस्तावेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने जब्त कैश को सब्जी मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराया है. यह कार्रवाई ईडी के सहायक निदेशक प्रद्मन शर्मा की ओर से की गई है. बताया जा रहा है क्रशर में जब्त सामान सूची पर स्टाफ मुकेश यादव और अशोक यादव का हस्ताक्षर कराया गया है.

विधायक सरय राय ने ईडी को दी सलाह: साहिबगंज में ईडी की छापेमारी के बाद विधायक सरयू राय ने ईडी को सलाह दी है. सरयू राय ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ईडी सीएम के प्रतिनिधि तक पहुंच गई. जिनके यहां छापेमारी हुई है , उनकी खदान लीज पुरानी है. गत सात वर्षों में वैध-अवैध खनन के साथ वे पथ के बड़े ठेकेदार बन गये. समाजसेवी के आवरण में सत्ता के निकटतम संबंधी से लाखों कंबल बंटवाते रहे हैं.

crusher of Pankaj Mishra
सरयू राय का ट्वीट

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है साहिबगंज, पाकुड़ से कितना गिट्टी, पत्थर वैध, अवैध चालान से गत 3 वर्ष में ढोया है, इसका हिसाब ईडी ने रेल से मांगा है. इसमें 2 वर्ष हेमंत सोरेन के और 1 वर्ष रघुवर सरकार का है. ईडी गत 5 वर्ष का हिसाब रेल से मांगे. लीज खदानों का क्रॉस सेक्शन नपवाए. अवैध खनन का पता चल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.