ETV Bharat / state

Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 2:08 PM IST

साहिबगंज में कोरोना के लगातार मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बिहार और साहिबगंज के मिर्जाचौकी को पूरी तरह सील करने का आदेश दिया था. लेकिन बार्डर पर लॉकडाउन के उल्लंघन की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से दिखाया था. जिसके बाद डीसी ने बार्डर पहुंचकर जायजा लिया.

DC arrives to inspect Mirzachauki border
सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC

साहिबगंजः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 24 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार अधिकांश मरीज बिहार और बंगाल से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं. जिसे लेकर बिहार और बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, बार्डर पर खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. बार्डर पर लापरवाही को लेकर डीसी ने सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया बावजूद न ही बार्डर को सील किया गया और न ही बैरिकेडिंग की गई. यहां तक की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी नहीं की गई. आलम यह है कि लोग धड़ल्ले से वाहन से बिहार के भागलपुर से आना-जाना कर रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुख्ता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.

ये भी पढ़ें- सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में फोन पर बात करते दिखे, पास में बैठे थे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता


सोमवार को जिला उपायुक्त अपनी पूरी टीम के साथ मिर्जाचौकी से सटे बिहार के बॉर्डर का विधि-व्यवस्था देखने पहुंचे. उपायुक्त ने नियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. बिना परमिट के वाहन को साहिबगंज में नहीं आने की हिदायत दी और मजिस्ट्रेट से कहा कि यदि कोई मरीज अब बिहार से सहिबगंज में मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.