ETV Bharat / state

Sahibganj Crime News: अपराधियों ने दपंती पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:48 AM IST

Criminals shot couple in sahibganj
Criminals shot couple in sahibganj

साहिबगंज में अपराधियों ने एक दंपती को गोली मार दी. जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति की हालत नाजुक है. पति को अपराधियों ने आठ गोलियां मारी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डॉक्टर मुकेश कुमार

साहिबगंज: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन गोलीबारी की घटना हो रही है. बीते दिन ही दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. रविवार की शाम को अपराधियों ने शहर के कॉलेज रोड के पास ताबड़तोड़ गोली चला दी. इसमें दो युवकों को गोली लग गई, जिन्हें डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. इस गोलीबारी के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर ही रही थी कि आधी रात को अपराधियों ने एक दंपती को भी गोली मार दी. जिसमें पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल है.

यह भी पढ़ें: Firing in Sahibganj: भीड़ वाले इलाके में 9 राउंड फायरिंग, राहगीरों को लगी गोली

यह घटना आधी रात को करीब एक बजे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर की है. जहां भाड़े के मकान में रह रहे दंपती को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें पत्नी की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी. वहीं पति को अपराधियों ने आठ गोली मारी है. इसमें 5 गोली पेट में, दो कंधे में और एक गर्दन में लगी है. पति को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जो अंतिम सांस ले रहे हैं.

शादी से भोज खाकर लौटा था दंपती: प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के सकरीगली करारा निवासी पप्पू यादव उम्र 46 साल अपनी दूसरी पत्नी मिली सिंह के साथ शहर के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में भाड़ा के मकान में रहते हैं. रात को वे चौक बाजार से किसी की शादी से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी दौरान घर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी को तीन गोली लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं पति पप्पू यादव को आठ गोली लगी है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है. पप्पू के साला के अनुसार महिला के सौतेला बेटे यानी पप्पू की पहली पत्नी के बेटे ने दोनों को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है. जांच जारी है. कई लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.