ETV Bharat / state

Crime News Sahibganj: चार दिन के बाद छात्रा के शव को कब्र से निकाला गया, फोरेंसिक जांच के बाद खुलेगा मौत का राज

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 3:39 PM IST

पाकुड़ में छात्रा की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत मामले की जांच शुरू हो गई है. शुक्रवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. शव को फोरेंसिक जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-July-2023/jh-sah-01-postmartam-student-jh10026_28072023123129_2807f_1690527689_629.jpg
Girl Student Dead Body Exhumed

साहिबगंज: पाकुड़ जिले के लब्दा मिशन स्कूल में पढ़ने वाली साहिबगंज के पतना और तीनपहाड़ की तीन छात्राओं की तबीयत अचानक 22 जुलाई को खराब हो गई थी. जिसमें एक छात्रा की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना के बाद एक छात्रा के शव को चुपके से दफना दिया गया था. मामला मीडिया में आने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि छात्रा की मौत कैसे हुई, इसका अब तक पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ की तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात झूठ, अब अफवाह फैलाने वाले की खैर नहीं

वहीं शुक्रवार को पतना प्रखंड के गुम्मा पहाड़ की पहाड़िया बच्ची की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कब्र खोदकर उसका शव निकाला गया. शव को निकाले जाने के बाद फोरेंसिक जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. क्योंकि साहिबगंज के सदर अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञ नहीं हैं. शाम तक शव को दुमका भेजे जाने की उम्मीद है.

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शवः वहीं शव को कब्र से निकालने के लिए सुबह करीब 5.30 बजे ही बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में रांगा, बरहेट, बरहरवा और कोटालपोखर के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे. मजिस्ट्रेट के रूप में पतना बीडीओ सुमन सौरभ की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. वहीं शव को कब्र से निकालने से पहले विशेष प्रार्थना की गई. करीब सुबह के सात बजे शव निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई. वहीं शव को निकालने में करीब घंटे भर का समय लगा.

स्कूल प्रबंधन ने बताया था फूड प्वाइजनिंग का मामलाः रात भर गांव में पुलिस तैनात थी. चार दिन बाद शव निकाला गया. 24 जुलाई को छात्रा के शव को कब्र में दफनाया गया था.हालांकि मामले में स्कूल प्रबंधन की रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया जा रहा है. वहीं दो अन्य छात्राओं का इलाज फिलहाल बरहेट के एक चंद्रघोड़ा मिशनरी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार दोनों छात्राएं खतरे से बाहर हैं. हालांकि फिलहाल दोनों छात्राएं बोलने की स्थिति में नहीं है.

मामले में गोड्डा सांसद ने किया था ट्वीटः बताते चलें कि मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मालूम चल पाएगा कि मौत की वजह आखिर क्या है. गोड्डा सांसद ने अपने ट्वीट में दुष्कर्म की आशंका जतायी है. बहरहाल मामला फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.