ETV Bharat / state

गुड़िया हुई खामोश! CISF जवान के हमले के बाद अब काटना पड़ेगा जीभ, सभी दांत भी टूटे

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:11 AM IST

साहिबगंज के तालझारी थाना इलाके में गुड़िया नाम की महिला को उसके पति ने गोली मार दी थी (Cisf Jawan Shot His Wife In Sahibganj ). इस हमले में गुड़िया की जान तो बच गई लेकिन उसकी आवाज हमेशा के लिए खत्म हो गई है (Gudiya will never be able to speak).

Cisf Jawan Shot His Wife In Sahibganj
Cisf Jawan Shot His Wife In Sahibganj

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी के सकरीगली स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले शिवजी गुप्ता की 24 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी के जबड़े में फंसी गोली मालदा के डॉक्टरों ने निकाल दी है. इसके बाद महिला के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले गए हैं. गुड़िया कुमारी को उसके पति ने गोली मार दी थी (Cisf Jawan Shot His Wife In Sahibganj ). जिसके बाद उसे गंभीर रूप से घालय हालत में जिला सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मालदा रेफर कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली

इस मामले में फिलहाल गुड़िया के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. कहा जा रहा है कि वे इस वक्त गुड़िया के इलाज करवाने में व्यस्त हैं इसीलिए किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. आरोपी सीआईएसएफ जवान अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 9 अक्टूबर को सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को गोली मारी मार दी थी. जिसके बाद उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गुड़िया के जबड़े से गोली तो निकाल दी गई है लेकिन वह अब कभी बोल नहीं पाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि गोली लगने की वजह से गुड़िया की जीभ पूरी तरह से पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है जिसे काटना पड़ेगा. इसके अलावा उसके सभी दांत भी टूट चुके हैं.

इस घटना को लेकर लड़की के पिता शिवजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 2019 में बिहार के मुंगेर जिला में सीआईएसफ का जवान लाल बहादुर शाह से उनकी पुत्री की शादी हुई थी. आगे बताया कि जब वह केरल में एयरपोर्ट पर तैनात था तो पत्नी को भी साथ में लेकर गया. वह उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था और दहेज की मांग करता था. जिसकी शिकायत पर उसे 3 महीने की जेल की सजा हुई थी. साहिबगंज मंडल कारा से ही हमें और हमारी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

लड़की के पिता ने आगे कहा कि जेल से छूटने के बाद उसका दामाद दो बाइक पर तीन लोग, जिसमें दामाद लाल बहादुर साह, बहनोई शिशुपाल और भाई संजय साह रविवार सुबह 9:00 बजे घर पहुंचा. उसने घर का दरवाजा खुलवाया और उसके बड़े बेटे और छोटा बेटे को लोहे के रॉड से मारा, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद घर में घुसकर उसकी बेटी पर सामने से गोली चला दी. गुड़िया के पिता का आरोप है कि नगर थाना में संभावित घटना को लेकर सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर गंभीरता रूप से अमल नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.