ETV Bharat / state

बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पत्थर व्यवसाय के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अवैध क्रशर को करना होगा बंद

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:53 PM IST

साहिबगंज में विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जिला में अवैध और वैध रूप से चल रहे क्रशर और माइंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे क्रशर को बंद करना होगा. साथ ही वैध रूप से चल रहे क्रशर और माइंस के लीज की भी जांच करवाई जाएगी.

Borio MLA protested against illegal crusher plant
अवैध क्रशर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

साहिबगंज: बोरियो विधायक सह विधानसभा एसटी, एससी कमेटी के अध्यक्ष लोबिन हेम्ब्रम ने जिला में चल रहे अवैध और वैध रूप से क्रशर और माइंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पत्थर व्यवसायियों को अंतिम चुनौती देते हुए साफ निर्देश दिया गया है कि किसान की जमीन वापस देना होगा. सालों से धूलकण से बर्बाद फसल की भरपाई भी देनी होगी.

देखें पूरी खबर

बोरियो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणों की समस्या को सुनकर पत्थर व्यवसायी पर भड़के और अपने विधानसभा वासियों को आश्वस्त किया कि सभी की जमीन वापस होगी और फसल की बर्बादी का मुआवजा भी इन पत्थर व्यवसायियों को देना होगा.

ये भी पढ़ें-रांचीः पंजाब नेशनल बैंक के 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जिला में अवैध रूप से चल रहे क्रशर को बंद करना होगा. साथ ही वैध रूप से चल रहे क्रशर और माइंस के लीज की जांच करवाएंगे. क्योंकि उन्होंने देखा है कि अपने निर्धारित लीज से अधिक पहाड़ों को खोद कर पत्थर निकाला जा रहा है. इन सभी का दुष्प्रभाव किसान की जमीन और फसल पर पड़ रहा है. सालों से धूलकण उड़ने से किसानों की जमीन बंजर हो चुकी है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में एक जांच कमेटी के जरिए जांच की मांग करेंगे कि जिला में अवैध रूप से चल रहे क्रशर और माइंस को अनुमति किसने दी. इस धूलकण से हजारों लोग कई बीमारी की चपेट में आ चुके हैं इनकी भरपाई पत्थर व्यवसायी को करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.