ETV Bharat / state

बेड़ो के करांजी डैम में डूबने से युवक की मौत, शव की तलाश जारी

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:14 PM IST

रांची में बेड़ो के करांजी डैम में डूबने से युवक की मौत (Youth died due to drowning) हो गयी है. युवक रांची जगन्नाथपुर धोबी घाट का रहने वाला था. ग्रामीण डैम में शव की तलाश कर रहे हैं. पूरा मामला बेड़ो थाना क्षेत्र का है.

Youth died due to drowning in Bero Karanji Dam in Ranchi
करांजी डैम

बेड़ो,रांचीः जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी डैम में नहाने के दौरान रांची जगन्नाथपुर धोबी घाट निवासी (लगभग 21 वर्षीय) विनोद उरांव की डैम में डूबने से मौत हो (drowning in Bero Karanji Dam) गयी. विनोद उरांव नरकोपी थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में एक शादी समारोह में टेंट का सामान लगाने के लिए आया था. हादसे के बाद ग्रामीण डैम में युवक के शव की तलाश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसाः सरायकेला के मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विनोद उरांव अपने साथियों के साथ शादी समारोह में टेंट का सामान लगाने के बाद नहाने को लेकर बेड़ो के करांजी डैम (Karanji Dam in Ranch) अपने साथियों के साथ रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास पहुंचा था. इस दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी के अंदर विनोद उरांव चला गया. साथ ही वापस आने में वह पानी में तैरकर पूरी तरह थक गया और धीरे-धीरे डैम में डूबने लगा. इस दौरान साथ में गए अन्य साथियों ने अपने साथी विनोद उरांव को डूबता हुए देखकर बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन बचा नहीं पाए और गहरे पानी में डूबकर विनोद उरांव की मौत हो गयी.

इधर घटना के बाद साथियों ने विनोद उरांव को ढूंढने का खूब प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इसके बाद घटना की सूचना अन्य साथियों ने आसपास के ग्रामीणों को विनोद उरांव के डैम में डूबने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण डैम पहुंचे, साथ ही घटना की जानकारी बेड़ो पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद बेड़ो के एएसआई जितेंद्र यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा डैम में डूबे विनोद उरांव को पानी के अंदर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन देर शाम तक विनोद उरांव का शव करांजी डैम से बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं सीओ व थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से इस घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.