ETV Bharat / state

Ranchi Youth Died: चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:22 AM IST

रांची के चान्हो में चोरी के आरोप में पिटाई के बाद घायल हुए वाजिद अंसारी की मौत हो गई. रिम्स में उसका इलाज चल रहा था. चोरी करते पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांध कर पीटा था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया था.

Wajid Ansari from chanho of ranchi died
Wajid Ansari from chanho of ranchi died

रांची: जिला के चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय वाजिद अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. चोरी के आरोप में वाजिद अंसारी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा था. बुरी तरह से जख्मी अंसारी को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.

यह भी पढ़ें: रांची में पूर्व रेंजर के घर भीषण डकैती, हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, वाजिद अंसारी अपने कुछ दोस्तों के साथ चान्हो के महुआ टोली के किराना दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था, उसी दौरान घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए और वाजिद अंसारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, वाजिद के दो अन्य दोस्त भी चोरी करने के लिए गए थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए. जबकि वाजिद अंसारी ग्रामीणों के कब्जे में आ चुका था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पिटाई की.

पुलिस ने कराया था रिम्स में भर्ती: मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची और वाजिद अंसारी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई. ग्रामीणों की पिटाई से वाजिद अंसारी काफी जख्मी हो गया था, जिसे पुलिस ने आनन-फानन में रांची के रिम्स में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान ही शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

तीन ग्रामीण हिरासत में: वाजिद अंसारी के परिजनों ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए वाजिद की हत्या की है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ईटीवी से बातचीत के क्रम में बताया कि एक युवक की चोरी के आरोप में पिटाई की सूचना मिली है, जिसकी मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है. इस मामले में अभी तक 3 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.