रांचीः झारखंड के14 लोकसभा सीट में से महागठबंधन से 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवारों को सातों सीटों पर जीत दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. यूथ कांग्रेस घर घर जाकर मोदी सरकार के झूठ और कांग्रेस का युवाओं के लिए तैयार किए गए विजन के बारे में बताने का अभियान चलाएगी.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस के लोकसभा के राष्ट्रीय इंचार्ज सम्मत मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विजन और सरकार बनाने के बाद यूथ के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि कार्यकर्ता संगठन की जीत के लिए घर-घर जाकर इसकी जानकारी लोगों से साझा करें. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम यूथ कांग्रेस करेगी और जीत के लिए ढांचा तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें-'BJP गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है, इनको करेंगे सत्ता से बेदखल'
वहीं, झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए उल जलूल बातों का प्रचार प्रसार कर रही है. जबकि कांग्रेस डेवलपमेंट बेस विजन को लोगों तक पहुंचाने को लेकर काम कर रही है.