ETV Bharat / state

बुंडू में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:11 PM IST

young-man-murdered-by-stone-in-bundu
युवक की पत्थर से कूचकर हत्या

09:48 December 13

रांची में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देखें पूरी खबर

रांची: बुंडू पुलिस ने बारूहातू रोड बंजारा बाजार के समीप झाड़ियों के पास से एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र के तिलाईपीड़ी गांव निवासी 26 वर्षीय चरण लोहरा के रूप में की गई है.

रांची में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
पुलिस के अनुसार चरण लोहरा की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बहला-फुसलाकर चरण लोहरा को बंजारा बाजार बुलाया और बारूहातू रोड से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में चल रहा था फर्जी ई-टिकट बनाने का धंधा, एक लाख नौ हजार के ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
 

मृतक के भाई विनोद लोहरा ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही उसका भाई जमशेदपुर से घर आया था और कल बाइक मरम्मत के लिए घर से निकला था. बाइक पर एक व्यक्ति उसके साथ था. उसने बताया कि उसने ब्रिज पार की और उसके बाद आगे बढ़ गया. कैसे किसके साथ उसकी मुलाकात हुई और किसके साथ झगड़ा हुआ और हत्या की गई यह पता नहीं चल पा रहा है.


हत्यारोपी को किया जाएगा गिरफ्तार 
बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि किसी ने युवक की हत्या की है और साक्ष्य छिपाने की नीयत से सड़क से दूर झाड़ियों के बीच घटना को अंजाम दिया. पुलिस जल्दी ही इस मामले में छानबीन कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करेगी.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.