ETV Bharat / state

रांची में महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन, महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का है संकल्प

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:23 PM IST

रांची में भाजपा की ओर से महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी की ओर महिलाओं के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एक रुपया में रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, महिला समूह को राशन दुकान और सखी मंडल को आंगनबाड़ी में खाद्य जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

रांची में महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन

रांची: मांडर के सोसाई आश्रम मैदान में शनिवार को भाजपा की ओर से महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मांडर विधानसभा की सैकड़ों महिलाएं शामिल थी. कार्यक्रम का उद्धघाटन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और विधायक गांगोत्री कुजूर ने दीप जलाकर किया.

देखें पूरी खबर

सरकार चला रही है कई विकास योजना
सांसद महेश पोद्दार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के विकास के लिए बहुत काम किए हैं और भी बहुत सारे विकास के कार्य करना बाकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को महिलाओं का दर्द मालूम है इसलिए उनके उत्थान के लिए सरकार कई विकास योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री का काम है जनता के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का निदान करना.

ये भी पढ़ें-रांची: तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ, नगर विकास मंत्री ने की सराहना

महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का संकल्प
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गांगोत्री कुजूर ने कहा कि आज की सरकार महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का कृत्य संकल्प ले चुकी हैं तभी तो महिलाओं के विकास लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है. विधायक ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एक रुपया में रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, महिला समूह को राशन दुकान और सखी मंडल को आंगनबाड़ी में खाद्य देना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-हेमंत के चूहा बोले जाने पर मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा- चूहा भगवान गणेश की सवारी कष्टों को करते हैं दूर

20 सूत्री कार्यक्रम समिति की अगुवाई
वहीं, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष जलेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की अगुवाई में हो रहा है.

Intro:मांडर के सोसाई आश्रम मैदान में शनिवार को भाजपा पार्टी द्वारा विधानसभा महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में मांडर विधानसभा की सैकड़ो महिलाए शामिल थी। कर्यक्रम में मुख्यतिथि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार व विधायक गांगोत्री कुजूर ने दिप जला कर उदघाट्न किया।
सांसद महेश पोद्वार ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के विकास केलिए बहुत सारे काम किया है और भी बहुत सारे विकास का कार्य करना बाकी है। मोदी सरकार को महिलाओं का दर्द मालूम है तभी तो महिलाओ के उत्थान के लिए सरकार कई विकास योजना चला रही है।वही उन्होने कहा बीससूत्री का काम है जनता के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का निदान करना है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गांगोत्री कुजूर ने कहा आज की सरकार महिलाओं को अग्रिम पंक्ति पर खड़ा करने कृत्य संकल्प ले चुकी है तभी तो महिलाओं के विकास लिए अनेक योजना चला रही है, विधायक ने महिलाओ को उज्ज्वला योजना, शुकन्या समृद्धि योजना, एक रुपया में रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, महिला समूह को राशन दुकान, सखी मण्डल को आंगन बाड़ी में खाद्य देना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष जलेन्द्र प्रसाद ने कहा सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचने की जरूरत है विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 20 सुत्री कार्यक्रम समिति की अगुवाई में हो रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम की संचाल व धन्यवाद ज्ञापन चान्हो बीससूत्र अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया। मौके पर बीस सूत्री जिला सदस्य सफीक अंसारी, मांडर प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष रामबालक ठाकुर, राजेश्वर महतो, दुखहरण सिंह, कार्यक्रम प्रभारी बेड़ो के अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, सहित भोगेन सोरेन, राकेश भगत, Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.