बड़ी लापरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का लगाया गया टीका

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 11:20 AM IST

huge negligience in giving second dose vaccine to woman in ranchi

रांची के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर(Advance Diagnostic Center) में बड़ी लापरवाही हुई है. महिला शीला देवी को वैक्सीन का दूसरा डोज गलत दे दिया गया, जिसके बाद सेंटर पर हंगामा हो गया.

रांची: बरगांय स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में कोविड के टीके में बड़ी लापरवाही की गई. रविवार को रांची के शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी को सेकंड डोज देने के दौरान गलत वैक्सीन लगा दिया गया. डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- Vaccination in Dhanbad: टीकाकरण केंद्र में लोगों ने किया हंगामा

बताते चलें कि गलत डो लगने की वजह से आक्रोशित परिजनों ने बताया कि कई बार कागज चेक करने के बावजूद भी शीला देवी को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारियों ने तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं मरीज के परिजनों का कहना है कि डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही की वजह से उनके मरीज की स्थिति गंभीर हुई है. इसीलिए वो लिखित रूप से यह मांग कर रहे हैं कि अगर भविष्य में किसी तरह की समस्या होती है, तो इसके इलाज की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन ले.

huge negligience in giving second dose vaccine to woman in ranchi
डायग्नोस्टिक सेंटर पर गुस्साए परिजनों की भीड़

क्या कहता है प्रबंधन?
मेडिका अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शीला देवी कोवैक्सीन का डोज 22 अप्रैल के बाद 11 जून को दूसरा डोज लेने आई थी. इसीलिए डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों को गलतफहमी हुई और उन्होंने गलती से कोविशील्ड(covishield) का टीका लगा दिया. टीका लेने आए शीला देवी की स्थिति फिलहाल सामान्य है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. इसके बावजूद भी शीला देवी को निगरानी में रखने के लिए अस्पताल में रखा गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही देखी गई है. जो भी संबंधित व्यक्ति इस लापरवाही में शामिल है, उन पर विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी.


गलत टीका लगने से भड़के परिजन
डायग्नोस्टिक सेंटर में गुस्साए परिजनों की भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई, ताकि एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में किसी की विधि व्यवस्था ना खराब हो सके.

Last Updated :Jul 12, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.