ETV Bharat / state

छत टूटी पानी का टंकी गिरा, महिला की मौत, मकान मालिक पर एफआइआर

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:07 AM IST

रांची में एक मकान मालिक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली. मामले को लेकर परिजन नें मकान मालिक पर एफआइआर दर्ज करवाई है.

FIR on landlord
FIR on landlord

रांची: राजधानी के पुंदाग इलाके में मकान मालिक की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई. मकान मालिक की लापरवाही के कारण महिला के घर की छत टूटी और 2000 लीटर की पानी की टंकी महिला के माथे पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर महिला सना के पिता ने मकान मालिक के खिलाफ पुंदाग ओपी में केस दर्ज करवाया है.


क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सना परवीन पुंदाग के रहने वाले मोहम्मद अख्तर के मकान में अपने पति के साथ किराएदार के रूप में रह रही थी. सना परवीन जिस कमरे में रहा करती थी, वह एस्बेस्टस शीट का था और उसके ऊपर ही मकान मालिक ने 2000 लीटर का पानी टंकी लगा रखा था. सोमवार की देर रात अचानक एस्बेस्टस टूट गया और पानी की टंकी सोई हुई सना के माथे पर गिर गई. आनन-फानन में सना को रांची रिम्स अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुंदाग ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में महिला के पिता मो. सगीर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पानी की टंकी हटाने के लिए कई बार कहा था: सना के पिता सगीर ने पुलिस को बताया कि सना मूल रूप से हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड की रहने वाली थी. तीन साल से वह अपने पति के साथ पुंदाग में रह रही थी. सगीर का आरोप है कि मकान मालिक अख्तर की लापरवाही की वजह से सना की जान गई है. उन्होंने बताया कि सना ने मकान मालिक को कई बार एस्बेस्टस से पानी की टंकी हटाने के लिए कहा था लेकिन, वह हटा नहीं रहा था. उसकी इस लापरवाही की वजह से ही सना की जान गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.