ETV Bharat / state

आईआरएस अधिकारी पर पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर, दिल्ली में पदस्थ अफसर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:06 AM IST

Wife filed dowry harassment FIR against Delhi IRS officer he is resident of Jhumri Tilaiya
आईआरएस अधिकारी पर पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

देश की राजधानी दिल्ली में पदस्थापित भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप (Wife filed dowry harassment FIR against Delhi IRS officer) लगाया है. इस मामले में अधिकारी की पत्नी ने पति और सास-ससुर के खिलाफ रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही पति पर दूसरी महिलाओं से संबंध रखने और उससे अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.

रांचीः देश की राजधानी दिल्ली में पदस्थापित भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में अधिकारी की पत्नी ने पति और सास-ससुर के खिलाफ रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई (Wife filed dowry harassment FIR against Delhi IRS officer) है. आईआरएस अधिकारी दिल्ली में पथ निर्माण विभाग में पोस्टेड हैं, वर्तमान में वह नई दिल्ली के पहाड़गंज में रहते हैं, वह मूलरूप से झुमरी तिलैया के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-चाइल्ड पोर्नग्राफी के गिरिडीह से जुड़े तार, व्हाट्सएप से पोर्न परोसने पर रांची समते कई जगहों पर दबिश

रांची के सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनके पति ने दहेज के रूप में उनसे कार और दिल्ली में एक फ्लैट की डिमांड की थी, इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह अपने रांची स्थित मायके में ही रह रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जून 2017 में हुई थी, शादी में उनके परिजनों ने एक करोड़ रुपए के गहने और सामान की व्यवस्था की थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वे नशे के आदी हैं, अत्यधिक नशा के कारण वे उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिया करते थे. वह उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध भी बनाया करते थे. आरोप है कि प्रताड़ना में सास और ससुर भी अपने बेटे का साथ दिया करते थे.

35 लाख के गहने छीनकर घर से निकाला

पीड़िता का आरोप है कि दिसंबर 2017 में उनके पति ने उसे घायल कर दिया था, जिस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इस मामले में स्थानीय थाने को सूचना दी गई थी, उस वक्त दोनों के बीच समझौता हो गया. इस वजह से उसने पति के खिलाफ केस नहीं किया. 23 दिसंबर 2017 को उनके पति ने उनसे शादी में मिले 35 लाख के गहने छीन लिए. इसके बाद पिटाई कर उन्हें घर से निकाल दिया, इस पर उसे मायके लौटना पड़ा. अब ससुराल वाले उनका फोन तक नहीं उठाते हैं.

दूसरी महिलाओं के साथ पति का अवैध संबंध होने का आरोप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति का दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध है. मोबाइल पर वे अक्सर महिलाओं से अश्लील बातचीत किया करते हैं, दिल्ली की एक छात्रा को अविवाहित होने का झांसा देकर उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाया. जब छात्रा को इसकी जानकारी मिली तब उसने उन्हें छोड़ दिया. महिलाओं को लेकर वे दिल्ली समेत अन्य जगहों के होटलों में भी जाया करते हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं पूरे मामले को लेकर सदर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. वरीय पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है. मामले को लेकर जल्दी दिल्ली में पोस्टेड अधिकारी से पूछताछ भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.