ETV Bharat / state

इंसास की कारतूस के साथ सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर एक हुआ फरार

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:15 AM IST

रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र से पुलिस ने इंसास रायफल की 10 गोलियों के साथ एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा अपराधी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.

गिरफ्तार हथियार सप्लायर

रांची: डेली मार्केट थाना पुलिस ने मंगलवार को रांची मेन रोड से इंसास रायफल की 10 गोलियों के साथ एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार सप्लायर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी इम्तियाज उर्फ लालो और नामकुम के कालीनगर चाय बगान निवासी रंजीत यादव इंसास की 10 गोलियां लेकर किसी को डिलीवरी देने मेन रोड पहुंचा था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई. जिसके बाद डेली मार्केट थानेदार राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और डेली मार्केट सब्जी मंडी के समीप दानी बाबू लेन पहुंची. मौके पर पुलिस को देखते ही कारतूस सप्लायर भागने लगे, इस बीच पुलिस ने खदेड़कर इम्तियाज नामक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दूसरा अपराधी रंजीत यादव मौके पर गोलियों को फेंकते हुए भागने में सफल रहा.

पुलिस टीम जब छापेमारी के लिए डेली मार्केट सब्जी मंडी में पहुंची तो वहां अपराधियों के साथ कुछ महिलाएं भी खड़ी थी, जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सभी 10 गोलियों को जब्त कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त भागने के क्रम में रंजीत ने 7 गोलियां रोड पर फेंक दिए थे, जबकि 3 इंसास की गोली इम्तियाज के पास से पुलिस ने जब्त किया.

इसे भी देखें:- जेडीयू ने भी पकड़ी बीजेपी से अलग राह, कहा- बिहार मॉडल पर झारखंड में होगा विकास, पार्टी का विस्तार हमारा हक

सिर्फ पुलिस के पास होती है इंसास

पुलिस के अनुसार इंसास हथियार और इसकी गोली पुलिस और सैन्य बलों के पास होती है. इसकी खरीद-बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध है. पुलिस अब इंसास रायफल और इंसास गोलियां रिसीव करने वाले का पता लगा रही है. रांची पुलिस को इसकी आशंका है कि अपराधी पुलिस के पास से छीनी गई इंसास और गोलियों की तस्करी कर रहे हैं. हालांकि मुख्य सप्लायर रंजीत मौके से भाग निकला है. इम्तियाज खुद को फरार रंजीत का सहयोगी बता रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Intro:रांची पुलिस ने इंसास रायफल की दस गोलियों के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा अपराधी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़ा गया सप्लायर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी इम्तियाज उर्फ लालो है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार इम्तियाज और नामकुम के कालीनगर चाय बगान निवासी रंजीत यादव दस गोलियां लेकर किसी को डिलीवरी देने पहुंचे थे।लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद डेली मार्केट थानेदार राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम सब्जीमंडी के समीप स्थित दानी बाबू लेन पहुंची। जहां पुलिस को देख सप्लायर भागने लगे। इसबीच पुलिस ने खदेड़कर एक को दबोच लिया। जबकि दूसरा अपराधी वहां गोलियां फेंकता हुआ भाग निकला। वहां सब्जी बेचने वाली कुछ महिलाएं भी खड़ी थी। जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने मौके से सभी गोलियों को जब्त किया है। जबकि तीन गोलियां गिरफ्तार इम्तियाज के पास से मिला। सात गोलियां रंजीत ने सड़क पर फेंक दिया था। 


पुलिस के पास रहती है इंसास

पुलिस के अनुसार इंसास हथियार या इसकी गोलियां पुलिस या सैन्य बलों के पास होती है। इसकी खरीद-बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध है। पुलिस अब इंसास रायफल और इंसास गोलियां रिसीव करने वाले का पता लगा रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि पुलिस के पास से छीनी गई इंसास व गोलियों की तस्करी हो रही है। हालांकि मुख्य सप्लायर रंजीत मौके से भाग निकला। इम्तियाज खुद को फरार रंजीत सहयोगी बता रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.