ETV Bharat / state

झारखंड की जल कर नीति का विरोध, रांची नगर निगम के सामने मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का धरना

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 4:48 PM IST

water tax policy of Jharkhand Mayor Protest in front of RMC office against water charges increase
झारखंड की जल कर नीति का विरोध

झारखंड की जल कर नीति (water tax policy of Jharkhand) का विरोध शुरू हो गया है. इसके खिलाफ रांची नगर निगम के सामने मेयर, डिप्टीमेयर और पार्षदों ने प्रदर्शन किया.

रांचीः झारखंड की जल कर नीति (water tax policy of Jharkhand) का विरोध शुरू हो गया है. रांची नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद इसके विरोध में उतर आए हैं. मंगलवार को रांची नगर निगम कार्यालय के सामने झारखंड की नई जल कर नीति के विरोध में मेयर, डिप्टी मेयर और 53 वार्डों के पार्षदों ने धरना दिया. इस दौरान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर नई जल कर नीति ले आई है.

ये भी पढ़ें-JPSC PT RESULT: जेपीएससी कार्यालय के पास असंतुष्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

जल कर वृद्धि का विरोध

उप महापौर का कहना है कि पूर्व में उपभोक्ताओं को 6 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से जल कर का भुगतान करना पड़ता था, जबकि वर्तमान में उपभोक्ताओं को 5 हजार से 50 हजार लीटर शुद्ध पेयजल के उपभोग के लिए डेढ़ गुना अर्थात 9 रुपये प्रति किलो लीटर (1000 लीटर=1 किलोलीटर) की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा 50 हजार लीटर से अधिक जल का उपयोग करने पर लगभग दो गुना अर्थात लगभग 11 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं को वाटर कनेक्शन के लिए पूर्व निर्धारित शुल्क (जल कर) 500 रुपये की जगह 7,000 रुपये भुगतान करना होगा. इस प्रकार राज्य सरकार ने वाटर कनेक्शन शुल्क में पूर्व की तुलना में 14 गुना वृद्धि कर दी है, जो जनविरोधी है.

देखें पूरी खबर
इस पर भी असंतोष

उप महापौर ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि रांची में नई पाइप लाइन जिस जगह पर बिछाई गई है, वहां फ्री में वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है और जिस मोहल्ले या वार्ड में पुरानी पाइप लाइन की व्यवस्था है वहां 7000 पानी का कनेक्शन लेने का चार्ज लग रहा है.

राजभवन के सामने धरना बुधवार को

बुधवार को झारखंड राजभवन के सामने जल कर वृद्धि के खिलाफ (Mayor Protest in front of RMC office) रांची महापौर, उपमहापौर और वार्ड सदस्य धरना देंगे. इसको लेकर नेताओं ने धरने में ऐलान किया. बताया कि रांची की जनता के लिए एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है और सरकार से जलकर वृद्धि को वापस लेने की मांग की जाएगी.

Last Updated :Nov 16, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.